10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के महासचिव को अब सीबीआइ भेजेगी नोटिस

कोलकाता: राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के वर्तमान राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बख्शी को अब सीबीआइ नोटिस भेजने की तैयारी में है. इस नोटिस में उन्हें तृणमूल पार्टी के वर्ष 2010-11 से 2013-14 तक आय के श्रोत के बारे में जानकारी देने को कहा जायेगा है. इसके अलावा तृणमूल पार्टी फंड में पेंटिंग बेच कर […]

कोलकाता: राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के वर्तमान राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बख्शी को अब सीबीआइ नोटिस भेजने की तैयारी में है. इस नोटिस में उन्हें तृणमूल पार्टी के वर्ष 2010-11 से 2013-14 तक आय के श्रोत के बारे में जानकारी देने को कहा जायेगा है.

इसके अलावा तृणमूल पार्टी फंड में पेंटिंग बेच कर कितना रुपये जमा किया गया है, इस बारे में जानकारी मांगी जायेगी. नोटिस में सुब्रत बख्शी को खुद या किसी प्रतिनिधि को भेज कर सीबीआइ दफ्तर में इसका हिसाब देने को सीबीआइ की तरफ से कहा जायेगा. नोटिस भेजने को लेकर सीबीआइ ने कहा कि दोबारा नोटिस भेजने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक नोटिस मिलने के बाद भी पार्टी की तरफ से आय-व्यय का कोई ब्योरा नहीं मिलता है तो वह इस मामले में कोर्ट में गुहार लगायेंगे. जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर सीबीआइ जांच की गति को आगे बढ़ाएगी.

गौरतलब है कि सारधा मामले की जांच में सीबीआइ की तरफ से सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस से पार्टी फंड में आय-व्यय के सभी श्रोत की जानकारी सबसे पहले पत्र भेज कर पूर्व महासचिव से मांगी थी. मुकुल राय ने पत्र के जवाब में सीबीआइ को इमेल भेज कर कहा कि 28 फरवरी से वे अब तृणमूल के किसी भी पद पर नहीं है. इसके कारण सीबीआइ वर्तमान महासचिव से जवाब मांगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें