इस घटना के कारण इलाके में शोक का माहौल व्याप्त है. पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह अहिरीपुकुर सेकेंड लेन में लोगों ने शौकत हुसैन नामक एक व्यक्ति को घर के सामने खुद के शरीर में केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगाते हुए देखा. जब तक वे मदद के लिए पहुंचते तब तक वह पूरी तरह आग में झुलस चुका था. आसपास के अन्य लोगों को वहां मदद के लिए बुलाकर शौकत को अस्पताल ले जाया गया.
जहां शरीर की हालत देख कर ही प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शौकत ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस पर उसके घरवाले बताते है कि वह शादीशुदा था. उसका एक आठ वर्ष का बच्च भी था. हाल ही में उसकी पत्नी फिर से गर्भवती हो गयी थी. बेरोजगार होने के कारण उस पर पारिवारिक बोझ और भी ज्यादा आ गया था. इसके कारण उसने इस तरह का कदम उठाया होगा. उसके कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. फिलहाल इस घटना के बाद करया थाने में किसी भी परिवार के तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.