कोलकाता. ब्रिटिश लेखक जेफ्री आर्चर ने कहा है कि 2012 के दिल्ली के निर्भया कांड पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंेंट्री पर पाबंदी लगाना भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए सही नहीं है. महानगर पहुंचे जेफ्री आर्चर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि लोकतंत्र में पाबंदी सही नहीं है क्योंकि चीजें काफी बदल गयी हैं. आधुनिक भारत में महिलाओं की स्वाधीनता के संबंध में उनका कहना था कि पाबंदी के संबंध में युवा पीढ़ी के विचार से ही यह स्पष्ट हो जाता है. अपनी किताब, ‘माइटियर दैन द स्वोर्ड’ के भारत लांच के मौके पर महानगर पहुंचे जेफ्री आर्चर का कहना था कि यदि किसी पर पाबंदी लगायी जाती है तो हर कोई उसे देखना चाहता है. मुझे इच्छा है कि मेरी किताब पर ही पाबंदी लगा दी जाये ताकि सभी इसे पढ़ना चाहें. उन्होंने यह भी बताया कि विवादित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को उन्होंने नहीं देखा है. उल्लेखनीय है कि ‘इंडियाज डॉटर’ नामक इस डॉक्यूमेंट्री को ब्रिटिश फिल्मकार लेस्ली उडविन ने बनाया है. इसमें दुष्कर्म कांड का आरोपी मुकेश सिंह ने पीडि़त को ही उस पर हुए जानलेवा हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है. जेफ्री आर्चर ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मदर टेरेसा पर की गयी टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि इस महान महिला की निंदा करने की बेवकूफी यदि कोई करता है तो या वह उनसे ईर्ष्या करता है या बेवकूफ है. वह टिप्पणी को खारिज करते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उस वक्त बेहद खुशी हुई थी जब 20 वर्ष पूर्व मदर टेरेसा ने उन्हें लंदन में एड्स पीडि़तों के लिए एक होस्टल बनाने के लिए कहा था. जेफ्री आर्चर के बेटे ने भी एक वर्ष तक कोलकाता में मदर टेरेसा के साथ काम किया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
लोकतंत्र के तहत डॉक्यूमेंट्री पर पाबंदी सही नहीं: जेफ्री आर्चर
कोलकाता. ब्रिटिश लेखक जेफ्री आर्चर ने कहा है कि 2012 के दिल्ली के निर्भया कांड पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंेंट्री पर पाबंदी लगाना भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए सही नहीं है. महानगर पहुंचे जेफ्री आर्चर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि लोकतंत्र में पाबंदी सही नहीं है क्योंकि चीजें काफी बदल गयी हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement