हावड़ा. दो वाहनों के टक्कर में बागनान विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुनाभ सेन का बेटा व बाइक चालक जख्मी हुआ है. घटना शुक्रवार सुबह बागनान थाना अंतर्गत छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी है. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है, लेकिन विधायक के बेटे की सिर पर गंभीर चोट है. जानकारी के अनुसार, अरुनाभ सेन का पांच साल का बेटा अस्मित सेन रोजाना की तरह फुटबॉल खेलने के लिए मैदान जा रहा था. विधायक के करीबी उसे बाइक से ले जा रहे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पिकअप वैन ओवर टेक करते हुए अचानक ब्रेक लगा दी. अचानक ब्रेक लगाने से पिकअप वैन के पिछले हिस्से से बाइक टकरा गया. दोनों वहीं गिर पड़े. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे व चालक को पकड़ लिया. खबर पुलिस को दी गयी. पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए वाहन जब्त कर लिया है. इस बारे में पूछे जाने पर विधायक ने कहा कि प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि अस्मित ने हेलमेट पहन रखी थी बावजूद उसके सिर पर चोट हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
सड़क हादसे में विधायक का बेटा घायल
हावड़ा. दो वाहनों के टक्कर में बागनान विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुनाभ सेन का बेटा व बाइक चालक जख्मी हुआ है. घटना शुक्रवार सुबह बागनान थाना अंतर्गत छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी है. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है, लेकिन विधायक के बेटे की सिर पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement