13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा का होली उत्सव संपन्न

उत्तर हावड़ा श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा ट्रस्ट एवं महिला मंडल का सामूहिक आयोजन हावड़ा. स्थानीय श्याम गार्डेन सलकिया में उत्तर हावड़ा तेरापंथी सभा एवं महिला मंडल ने बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ होली उत्सव का आयोजन किया. जिसमें क्षेत्र के लगभग 1300 लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में […]

उत्तर हावड़ा श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा ट्रस्ट एवं महिला मंडल का सामूहिक आयोजन हावड़ा. स्थानीय श्याम गार्डेन सलकिया में उत्तर हावड़ा तेरापंथी सभा एवं महिला मंडल ने बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ होली उत्सव का आयोजन किया. जिसमें क्षेत्र के लगभग 1300 लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सुरेंद्र्र कुमार दुग्गड़और विशिष्ट अतिथि के रूप साइल सिंह जैन एवं श्री पद्म चंद्र भुतोडि़या उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ विनायक स्तुति एवं मंगल महामंत्र उच्चारण से हुआ. श्री राजेंद्र पींचा द्वारा प्रस्तुत गीतों ने सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संजय नवीन एवं पार्टी द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी नाटक – साजन घर से फरार था जिसे सभी ने बहुत पसंद किया. नाट्य के दौरान सभी हंसी के ठहाके लगाते नजर आये. श्री जनत लाल पारख ने आगंतुक अतिथियों का अभिनंदन किया. सभा अध्यक्ष श्री तेजकरण बोथरा, ट्रस्ट अध्यक्ष श्री मदन भंसाली, महिला मंडल अध्यक्ष तारामणि दुधोडि़या, ट्रस्टी श्री सुंदर लाल बोथरा, तुलसी राम खटेड़, अमरचंद दुग्गड़ आदि ने सभा संस्थाओं से पधारे लोगों का स्वागत माल्यार्पण कर किया. स्थानीय पार्षद (वार्ड न. 13) श्रीमती गीता राय भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुई. कार्यक्रम को सफल बनाने बुधमल लुनिया, संजय बच्छावत, अशोक डागा (होली कार्यक्रम संयोजक) की विशेष भूमिका रही. मंच संचालन श्री राकेश संचेती ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें