11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गटक गया पोस्टऑफिस में एमआइएस के 29.76 लाख

कोलकाता: पोस्टऑफिस में अस्थायी तौर पर काम करने के दौरान ग्राहकों से फिक्स्ड डिपॉजिट करवा कर उसके ब्याज के रुपये को अपने खाते में जमा करवा कर लाखों की ठगी के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अशोक कुमार भट्टाचार्य बताया गया है. वह गरफा के हाल्तू […]

कोलकाता: पोस्टऑफिस में अस्थायी तौर पर काम करने के दौरान ग्राहकों से फिक्स्ड डिपॉजिट करवा कर उसके ब्याज के रुपये को अपने खाते में जमा करवा कर लाखों की ठगी के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अशोक कुमार भट्टाचार्य बताया गया है.

वह गरफा के हाल्तू का रहनेवाला था. उसके खिलाफ लेक थाने में काफी लोगों ने शिकायत दर्ज करायी थी. इसमें से अजीत कुमार सामंत नामक एक व्यक्ति से लाखों रुपये ठगने की शिकायत के बाद पुलिस ने काफी दिनों की तलाशी के दौरान सोमवार को अशोक को गरफा से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में पुलिस के सामने 29 लाख 76 हजार रुपये गटक जाने का खुलासा किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य सवालों के जवाब जानने की कोशिश कर रही है.

विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दक्षिण कोलकाता के ठाकुरिया पोस्टऑफिस में अस्थायी तौर पर काम करता था. पोस्टऑफिस में काफी दिनों से अधिकारियों को चाय-पानी देने के कारण वहां आनेवाले ग्राहकों के साथ उसका अच्छा परिचय हो गया था. इसी का फायदा उठा कर वह ग्राहकों से मंथली इनकम स्कीम (एमआइएस) के जरिये पोस्टऑफिस में रुपये जमा करवाता था. उस पर विश्वास कर काफी ग्राहक अपने पोस्टऑफिस के कागजात उसी के पास छोड़ देते थे.

इसी का लाभ उठा कर वह अपने ग्राहकों के मासिक ब्याज के रुपये को अपने अकाउंट में जमा करवाता चला गया. वर्ष 2012 से 2014 तक कुल 29 लाख 76 हजार सिर्फ ब्याज के रुपये को अपने अकाउंट में उसने जमा कर लिया. इधर जांच में कुछ ग्राहकों को इसकी जानकारी मिलने के बाद एक के बाद एक काफी लोगों को अपने साथ धोखाधड़ी का आभास हुआ. इसके बाद इसकी शिकायत लेक थाने के अधिकारियों को दी गयी, जिसके बाद जांच पड़ताल में अशोक कुमार भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें