कोलकाता: शौच के लिए घर से बाहर निकली सात वर्षीय एक बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में चितपुर थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम दीनानाथ बारूई (33) है. वह टाला ब्रिज के निकट घोष बागान लेन का रहनेवाला है. घटना की जानकारी के बाद पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि रविवार रात उसकी बेटी कमरे के बाहर शौचालय के लिए निकली थी. उसी समय उसी घर में रहने वाला दीनानाथ बच्ची के साथ उसके शौचालय में घुस गया. बच्ची के शोर मचाने पर वह अपने कमरे से बाहर निकली तो शौचालय के अंदर दीनानाथ की आवाज सुनाई दी.
मदद के लिए उसने आसपास के लोगों को आवाज लगायी. घर में मौजूद लोगों ने उसे शौचालय से बाहर निकाल कर उसकी पिटाई करने लगे. घटना की जानकारी चितपुर थाने की पुलिस को दी गयी.
जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने वहां पहुंच कर आरोपी को अपने कब्जे में लिया. पीड़िता की मां ने चितपुर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना के बाद आरजीकर अस्पताल में पीड़ित बच्ची की मेडिकल जांच करायी गयी. दीनानाथ इलाके में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में लेबर का काम करता है. आरोपी को सियालदह कोर्ट में पेश करने पर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.