कोलकाता. नवीनीकरण समुद्री व्यापार व सभ्यता संधि विषय पर 20 मार्च से 22 मार्च के बीच इंडियन ओसेन रिम देशों के बीच भुवनेश्वर में सम्मेलन आयोजन किया जायेगा. इसमें इंडियन ओसेन रिम देशों के लगभग 20 देश भाग लेंगे. इसमें व्यवसाय, सामुद्रिक सुरक्षा तथा सभ्यता संधि आदि विषयों पर परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा. इस सम्मेलन का उद्घाटन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज करेंगी. इस अवसर पर पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मामलों के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अजीत डोभाल, आइओआरए के महासचिव केवी भगीरथ तथा रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर भी उपस्थित रहेंगे. इस सम्मेलन में विदेश, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस, जहाजरानी, उद्योग व वाणिज्य, संस्कृति, पर्यटन व कृषि विभाग से वरिष्ठ अधिकारी व विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे. इंस्टीट््यूट ऑफ सोशल एंड कल्चरल स्टडीज के सचिव अरिंदम मुखर्जी ने बताया कि यह सम्मेलन इंस्टीट््यूट ऑफ सोशल एंड कल्चरल स्टडीज (आइएससीएस) और रिसर्च एंड इंफॉरमेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कंट्रीज (आरआइएस) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है. तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान ट्रेड, समुद्रिक सुरक्षा व अन्य विषयों पर परिचर्चा होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
समुद्रिक ट्रेड पर सम्मेलन 20 मार्च से
कोलकाता. नवीनीकरण समुद्री व्यापार व सभ्यता संधि विषय पर 20 मार्च से 22 मार्च के बीच इंडियन ओसेन रिम देशों के बीच भुवनेश्वर में सम्मेलन आयोजन किया जायेगा. इसमें इंडियन ओसेन रिम देशों के लगभग 20 देश भाग लेंगे. इसमें व्यवसाय, सामुद्रिक सुरक्षा तथा सभ्यता संधि आदि विषयों पर परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement