13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैतों ने सूचना देकर मालदा के गांव पर बोला हमला, एक की मौत

मालदा: मालदा के एक गांव में डकैतों के एक दल ने हमला बोल दिया. डकैतों ने बमबाजी की जिसमें एक सब्जी बिक्रेता की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये. इस हमले में ग्राम रक्षावाहिनी के दो सदस्य भी घायल हुए हैं. यह घटना मालदा शहर से 12 किलोमीटर […]

मालदा: मालदा के एक गांव में डकैतों के एक दल ने हमला बोल दिया. डकैतों ने बमबाजी की जिसमें एक सब्जी बिक्रेता की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये. इस हमले में ग्राम रक्षावाहिनी के दो सदस्य भी घायल हुए हैं. यह घटना मालदा शहर से 12 किलोमीटर दूर इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत इनायतपुर ग्राम पंचायत के दामोदरपुर गांव के मालदा मानिकचक राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी.

डकैतों के दल ने रविवार तड़के हमला बोला. डकैतों ने गुरुवार को ही ग्रामीणों को पत्र भेज कर गांव में हमले की धमकी दी थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी, लेकिन सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये गये. डकैतों के हमले के बाद ग्रामीणों ने सुबह सात बजे से ही विभिन्न स्थानों पर पथ अवरोध शुरू कर दिया. पथावरोध हटाने को लेकर पुलिस के साथ भी ग्रामीणों की झड़प हुई. पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए लाठीचार्ज की भी सहायता लेनी पड़ी.

बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और गांव में पुलिस कैंप बैठाने के आश्वासन के बाद दिन के डेढ़ बजे के आसपास ग्रामीणों ने पथावरोध खत्म कर दिया. पुलिस ने बताया है कि डकैतों के हमले में जिस व्यक्ति की मौत हो गयी है उसका नाम अताउर सब्जी (45) है. घायलों के नाम मुबारक सब्जी (25) तथा सुल्तान सब्जी (32) है. यह लोग मालदा नेताजीपुर बाजार से सब्जी बेच कर भुटभुटी वैन से घर लौट रहे थे. यह सभी लोग मानिकचक थाना के धरमपुर गांव के रहने वाले हैं. रविवार को तड़के यह तीनों वहां जाकर थोक बाजार में सब्जी बिक्री कर लौट रहे थे.

लौटने के समय मालदा मानिकचक सड़क पर दामोदरपुर के निकट डकैतों ने इन पर हमला बोल दिया. भुटभुटी वैन पर बम फेंक देने से चालक सहित वैन में सवार यह तीनों लोग बुरी तरह से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने इन लोगों को मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भरती कराया, जहां अताउर की मौत हो गयी. इसके साथ ही इन डकैतों ने ग्राम रक्षावाहिनी के दो सदस्यों सूरजीत मंडल (30) तथा लावन्य मंडल (16) पर भी हमला बोल दिया. जिसमें ये दोनों बुरी तरह से घायल हो गये. इनमें से लावन्य मंडल माध्यमिक का परीक्षार्थी है. ये दोनों ही इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत दामोदरपुर ग्राम के रहने वाले हैं. डकैतों के आतंक के कारण ग्रामीणों ने ग्राम रक्षावाहिनी का गठन किया है और यह दोनों उसी के सदस्य थे और पहरेदारी कर रहे थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी डकैत मैजिक वैन में सवार थे और उन लोगों ने कई बम धमाके किये. ग्रामीणों ने पुलिस पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची. उसके बाद ही ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. कई स्थानों पर टायर में आग लगाकर तथा गाछ काटकर सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया गया.

गांववालों ने लगाया आरोप
इनायतपुर ग्राम पंचायत के तृणमूल सदस्य अजीमुद्दीन शेख ने बताया है कि बृहस्पतिवार को ही डकैतों ने इंगलिश बाजार थाना के नदिया गांव में डकैती करने की धमकी दी थी. 28 घरों में इस आशय के पत्र भेजे गये थे. उसके बाद से ही गांव वालों की नींद उड़ी हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को डकैतों की चिट्ठी संबंधी जानकारी दी गयी थी. फिर भी पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये. उसके बाद ही गांव वालों ने ग्राम रक्षा वाहिनी का गठन कर खुद ही अपनी सुरक्षा शुरू कर दी. रविवार को तड़के डकैत एक गाड़ी में सवार होकर गांव में आये और हमला बोल दिया. इस बीच, सड़क अवरोध के कारण यातायात व्यवस्था पर भारी असर पड़ा. नाथीनगर, शोभानगर, मल्की स्टैंड एवं दामोदरपुर इलाके में सड़क अवरोध किये गये. इसकी वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. बाद में पुलिस सड़क अवरोध हटाने के लिए वहां पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ पुलिस की भिड़ंत हो गयी.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक प्रसून्न बनर्जी ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. डकैती संबंधी चिट्ठी दिये जाने के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच, डकैतों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. उन्होंने पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किये जाने की बात को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि इलाके में पुलिस कैंप स्थापित की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें