कोलकाता. कांग्रेस के श्रमिक संगठन इंटक ने अपने सेवादल शाखा की शुरुआत की है. शनिवार को प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सौमेन मित्रा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव खालिद एबादुल्लाह एवं प्रदेश इंटक अध्यक्ष रमेण पांडेय ने इंटक सेवादल, पश्चिम बंगाल का उदघाटन किया. इस अवसर पर सेवादल के पूर्व मुख्य आयोजक अमोल सील का अभिनंदन भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान श्री पांडेय ने बताया कि विद्युत पोद्दार को इंटक सेवादल का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि इंटक सेवादल का उद्देश्य इंटक के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना एवं समाज के दबे-कुचले वर्ग व श्रमिकों के हितों के लिए काम करना है. श्री पांडेय ने कहा कि इंटक सेवादल का जिला व ब्लॉक स्तर पर गठन कर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के हित में काम करने एवं उनके लिए शुरू की गयी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने का प्रयास करने की कार्यकर्ताओं को दी गयी है. श्री मित्रा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह इंटक और सेवादल ने अनुशासन के साथ काम किया है. इंटक सेवादल भी अनुशासन की इस परंपरा को आगे बढ़ायेगा और समाज के कमजोर वर्ग की मदद के लिए हमेशा काम करेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
श्रमिक हित के लिए काम करेगा इंटक सेवादल
कोलकाता. कांग्रेस के श्रमिक संगठन इंटक ने अपने सेवादल शाखा की शुरुआत की है. शनिवार को प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सौमेन मित्रा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव खालिद एबादुल्लाह एवं प्रदेश इंटक अध्यक्ष रमेण पांडेय ने इंटक सेवादल, पश्चिम बंगाल का उदघाटन किया. इस अवसर पर सेवादल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement