Advertisement
राजनीतिक हिंसा: हावड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला, चार घायल, क्षेत्र में तनाव
हावड़ा. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं पर हमला किये जाने की खबर है. आरोप है कि फोरसर रोड के पास चाढ़ा इलाके में भाजपा के चार कार्यकर्ताओं पर तृणमूल के दर्जनों समर्थक टूट पड़े. हमले में अनिल कुमार मल्लिक, रंजीत, दीपक मल्लिक व अमित सिंह घायल हो गये. रंजीत के सिर में 10 टांके […]
हावड़ा. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं पर हमला किये जाने की खबर है. आरोप है कि फोरसर रोड के पास चाढ़ा इलाके में भाजपा के चार कार्यकर्ताओं पर तृणमूल के दर्जनों समर्थक टूट पड़े. हमले में अनिल कुमार मल्लिक, रंजीत, दीपक मल्लिक व अमित सिंह घायल हो गये. रंजीत के सिर में 10 टांके लगे हैं. दीपक मल्लिक के दाहिने हाथ की अंगुली टूट गयी है, जबकि अमिल सिंह का पैर टूट गया है. पार्टी की ओर से स्थानीय थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
उल्लेखनीय है कि दक्षिण हावड़ा भाजपा मंडल की ओर से अध्यक्ष डॉक्टर सजल राय के नेतृत्व में रविवार को रामेश्वर मालिया लेन से एक मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी थी, जो वार्ड नंबर 29, 30, 35 व 36 का भ्रमण करनेवाली थी. इस दौरान रैली में शामिल कुछ मोटरसाइकिल सवार पीछे रह गये. रैली में शामिल होने के लिए वे 35 नंबर वार्ड के काउस घाट इलाके के चाढ़ा इलाके से होकर निकल ही रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद दर्जन भर तृणमूल समर्थकों ने उन्हें घेर लिया. आरोप है कि चारों भाजपा कार्यकर्ताओं को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बुरी तरह पीटा. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है.
दक्षिण हावड़ा भाजपा के अध्यक्ष श्री राय ने घटना की निंदा व्यक्त करते हुए कहा है कि पार्टी की शांतिपूर्ण रैली पर तृणमूल का हमला उसकी हिंसक सोच का प्रतीक है. इस घटना के खिलाफ पार्टी आंदोलन करेगी. हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर कृषि विपणन मंत्री व जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अरूप राय ने बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं घटी है. पार्टी को बदनाम करने की कोशिश के तहत मिथ्या प्रचार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement