11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक आरोपी को अपने साथ बांग्लादेश ले जा कर मुख्यमंत्री ने देश का किया अपमान : अधीर

कोलकाता. आर्थिक गड़बड़ी के आरोप में व्यवसायी शिवाजी पांजा की गिरफ्तारी राजनीतिक मुद्दा बन चुका है. श्री पांजा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बांग्लादेश के सफर में गये थे और वहां से वापसी पर एयरपोर्ट पर ही उन्हें गिरफ्तार किया गया. आर्थिक अनियमितता के आरोप में घिरे एक व्यक्ति को अपने साथ बांग्लादेश के सफर […]

कोलकाता. आर्थिक गड़बड़ी के आरोप में व्यवसायी शिवाजी पांजा की गिरफ्तारी राजनीतिक मुद्दा बन चुका है. श्री पांजा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बांग्लादेश के सफर में गये थे और वहां से वापसी पर एयरपोर्ट पर ही उन्हें गिरफ्तार किया गया. आर्थिक अनियमितता के आरोप में घिरे एक व्यक्ति को अपने साथ बांग्लादेश के सफर पर ले जाने के लिए सभी विपक्षी दल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की निंदा कर रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि ऐसा कर मुख्यमंत्री ने पूरे देश का अपमान किया है. शिवाजी पांजा की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री धर्मतला व चौरंगी घूमने नहीं गयी थीं, बल्कि वह एक दूसरे देेश के सफर पर गयी थीं. वह केवल पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि भारत के प्रतिनिधि के के तौर पर बांग्लादेश गयी थीं. उनके साथ इस सफर में किस-किस को जाना है, इसकी पहले से ही रिपोर्ट तैयार होती है, फिर अभी वह कैसे कह रही हैं कि वह उस व्यक्ति के बारे में कुछ नहीं जानती हैं. श्री चौधरी ने कहा कि ऐसा कर मुख्यमंत्री ने पूरे राष्ट्र का अपमान किया है. मुख्यमंत्री के आसपास गलत लोगों का जमावड़ा है, जो हर वक्त उन्हें घेरे रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें