-10,35,930 विद्यार्थी देंगे परीक्षाकोलकाता. सोमवार से राज्य में माध्यमिक परीक्षा शुरू हो रही है. इस बार 10 लाख, 35 हजार, 930 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. उनमें 4 लाख, 42 हजार 716 छात्र हैं और 4 लाख, 96 हजार 143 छात्राएं हैं. परीक्षा दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक राज्य के कुल 2734 परीक्षा केंद्रों में होगी. पश्चिम बंग माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक कल्याणमय गांगुली ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि माध्यमिक परीक्षा 23 फरवरी से शुरू होगी तथा चार मार्च को परीक्षा समाप्त होगी. इस बार परीक्षा में निगरानी करनेवाले ऑब्जर्वरों की संख्या बढ़ायी गयी है. उनकी संख्या तीन होगी. परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग निषेध है. विगत परीक्षा की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या कम है. पिछली बार उनकी संख्या 10,50,859 थी. इस बार यह संख्या 10,35,930 है. इनमें रेग्युलर छात्रों की संख्या 4,42,716 और रेग्युलर छात्राओं की संख्या 4,96,143 है. कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या 2734 है, जिसमें उत्तर बंगाल में 638, मेदिनीपुर में 379, बर्दवान में 522 और कोलकाता में 1195 केंद्र होंगे. संशोधनागार में भी परीक्षा की व्यवस्था होगी. जानकारी के मुताबिक राज्य में करीब पांच संशोधनागार में माध्यमिक परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्रों के पास माइक बजाये जाने पर पाबंदी रहेगी. गांगुली ने बताया कि बोर्ड की ओर से दो कंट्रोल रूम नंबर जारी किया गया है.
Advertisement
सोमवार से राज्य में माध्यमिक परीक्षा
-10,35,930 विद्यार्थी देंगे परीक्षाकोलकाता. सोमवार से राज्य में माध्यमिक परीक्षा शुरू हो रही है. इस बार 10 लाख, 35 हजार, 930 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. उनमें 4 लाख, 42 हजार 716 छात्र हैं और 4 लाख, 96 हजार 143 छात्राएं हैं. परीक्षा दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक राज्य के कुल 2734 परीक्षा केंद्रों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement