शिकायत के बाद से ही पुलिस दो महिलाओं की तलाश कर रही थी. लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम भी सेंट्रल एवेन्यू स्थित कपड़ा बाजार में इस तरह की महिलाओं पर नजर रख रही थी, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका था. गुरुवार को संदेह के आधार पर दो महिलाओं को गरफा इलाके से गिरफ्तार किया गया. अलीपुर अदालत में पेश करने पर दोनों को 21 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
Advertisement
डिजाइन देखने के बहाने गहने ले भागती थीं बर्तन बेचनेवाली
कोलकाता: गहनों की बेहतरीन डिजाइन को देखने व इसकी जेरॉक्स कराने के बहाने गहने उड़ानेवालीं दो महिलाओं को गरफा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम पारूल गुजराती और माया गुजराती हैं. इसके खिलाफ संचिता दास नामक महिला ने शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के बाद से ही पुलिस दो महिलाओं […]
कोलकाता: गहनों की बेहतरीन डिजाइन को देखने व इसकी जेरॉक्स कराने के बहाने गहने उड़ानेवालीं दो महिलाओं को गरफा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम पारूल गुजराती और माया गुजराती हैं. इसके खिलाफ संचिता दास नामक महिला ने शिकायत दर्ज करायी थी.
महंगा बरतन देने का देती थी लालच
पीड़िता ने बताया कि दो महिलाएं उसके घर आयीं और ज्वेलरी की नयी डिजाइन दिखाने के बदले महंगा बरतन देने का लालच दिया. इस लालच में पड़कर संचिता ने सबसे पहले अपने घर में चांदी की ज्वेलरी उन महिलाओं को दिये. जिस ज्वेलरी का डिजाइन पास के दुकान से कॉपी करने के बाद महिलाओं ने उसे वापस दे दिया. इसके बदले उसे मुफ्त में महंगा बरतन मिला. इस लालच में पड़कर उसने और महंगा बरतन के लिए उन्हें अपने सोने की ज्वेलरी दी. इन ज्वेलरी को पास के दुकान से कॉपी कराने की बात कह कर दोनों महिलाएं बदले में दो सोने के कंगन रखने देकर वहां से चली गयी. काफी इंतजार करने के बावजूद जब वे महिलाएं नहीं लौटीं, तो संचिता उनकी खोज में पास की दुकान में गयी, लेकिन पता चला कि वे महिलाएं तो वहां गयी ही नहीं. जांच करवाने पर पता चला कि जो कंगन वो महिलाएं दे गयीं, वह सोने के नहीं, पीतल के हैं. इसके बाद गहने गायब होने की शिकायत उसने स्थानीय थाने में दर्ज करायी. गुरुवार को दोनों महिलाओं को पास से इलाके में घूमते देख संचिता की एक मित्र ने पुलिस को फोन कर खबर दी. इसके बाद पारूल गुजराती और माया गुजराती को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों से पूछताछ कर चोरी के गहने को बरामद करने की कोशिश जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement