(लोगो पेज तीन पर है)-ट्रेन में सवार होने के बाद से युवक लगातार कर रहा था परेशान -रेल पुलिस ने आरोपी को गिरीश पार्क थाने को सौंपा कोलकाता. मेट्रो में सफर के दौरान एक युवती से छेड़खानी करने के आरोप में गिरीश पार्क थाने की पुलिस ने निशित पटौदिया (27) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. पीडि़ता की शिकायत पर मेट्रो रेल के अंदर सुरक्षागार्ड ने आरोपी युवक को दबोचा था और गिरीश पार्क थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. पीडि़ता ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह मैदान मेट्रो स्टेशन से गिरीश पार्क जाने के लिए शनिवार रात को अंतिम ट्रेन में चढ़ी थी. बोगी में चढ़ने के साथ ही वह युवक उसके पास आकर खड़ा हुआ. इसके बाद वह लगातार उसके साथ छेड़खानी कर रहा था. काफी बार उससे दूर होकर खड़े होने के बावजूद वह उसके पास आकर उसे परेशान कर रहा था. आखिरकार गिरीश पार्क स्टेशन पर ट्रेन के प्लेटफॉर्म में रुकते ही युवती ने शोर मचा कर सुरक्षाकर्मियों को वहां बुलाया और सारी घटना बतायी. इसके बाद आरोपी युवक को पकड़ कर रेल पुलिस के कर्मचारियों ने उसे गिरीश पार्क थाने के हवाले कर दिया. रविवार को आरोपी को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा दिया गया. इस घटना को लेकर अन्य यात्रियों का कहना है कि मेट्रो के अंदर युवतियों के साथ छेड़खानी व बदसलूकी की घटना पहली नहीं है. इसके पहले भी मेट्रो के अंदर युवतियों से छेड़खानी के कई मामले सामने आये हंै, जिसके कारण रेल प्रबंधन की तरफ से महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर चालू किया गया. फिर भी इस तरह की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है.
Advertisement
मेट्रो में युवती से छेड़खानी, युवक गिरफ्तार
(लोगो पेज तीन पर है)-ट्रेन में सवार होने के बाद से युवक लगातार कर रहा था परेशान -रेल पुलिस ने आरोपी को गिरीश पार्क थाने को सौंपा कोलकाता. मेट्रो में सफर के दौरान एक युवती से छेड़खानी करने के आरोप में गिरीश पार्क थाने की पुलिस ने निशित पटौदिया (27) नामक एक युवक को गिरफ्तार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement