17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा की घटना: चाय का कप तोड़ना पड़ा महंगा, ग्राहक की पीट-पीट कर हत्या

मालदा: मात्र पांच रुपये के एक चाय का कप तोड़ देने पर एक ग्राहक को चाय विक्रेता ने पीट-पीट कर मार डाला. इस मामले में चाय विक्रेता समेत सात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. सिर्फ चाय विक्रेता ने श्रमिक को पीटा ही नहीं बल्कि के उसके प्राइवेट पार्ट्स पर भारी […]

मालदा: मात्र पांच रुपये के एक चाय का कप तोड़ देने पर एक ग्राहक को चाय विक्रेता ने पीट-पीट कर मार डाला. इस मामले में चाय विक्रेता समेत सात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की गयी है.

सिर्फ चाय विक्रेता ने श्रमिक को पीटा ही नहीं बल्कि के उसके प्राइवेट पार्ट्स पर भारी किसी चीज से आघात भी किया. जिससे उसकी मौत हो गयी. मामला रविवार शाम सात बजे के आसपास बैष्णवनगर थानांतर्गत कृष्णपुर ग्राम पंचायत के मंडाई गांव की है. घटना के सभी आरोपी इलाके से फरार हैं. मृतक का नाम मसु शेख (20) है. वह मंडाई गांव का रहनेवाला था. पेशे से मजदूर मसु शेख रविवार शाम को काम खत्म कर मंडाई मोड़ पर सफिकुल शेख के चाय की दुकान में चाय पीने गया था.

चाय पीते वक्त अचानक उसके हाथ से कांच का ग्लास गिर गया और टूट गया. इसके बाद चाय विक्रेता को खूब गुस्सा आया और उसने अपना सारा गुस्सा मसु शेख पर निकाला. उसे दुकान में बंधक बना कर बेरहमी से पीटा. सफिकुल के कुछ दोस्त-रिश्तेदार भी वहां पहुंचे और उनलोगों ने भी मसु को मारा. बाद में गंभीर हालत में मसु शेख को कालियाचक के बेदराबाद ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाने को कहा, लेकिन मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त सड़क पर ही मसु शेख ने दम तोड़ दिया. मसु के पिता रहीम शेख ने बताया कि ग्रामीणों से उन्हें खबर मिली कि उनके बेटे को सफिकुल पीट रहा है.

वहां जाकर देखा कि उनका बेटा खून से लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा है. मात्र पांच रुपये के चाय के कप के लिए उसके बेटे को पीट-पीट कर मार डाला गया. इस घटना में सफिकुल शेख समेत सामेद शेख, जलिल शेख, बासेद शेख, भोगा शेख, जियाउल शेख व मति शेख के खिलाफ बैष्णवनगर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. कृष्णपुर गांव की पंचायत प्रधान ज्योत्स्ना बीबी ने घटना को दु:खद करार दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस को मामले की जांच का निर्देश दिया गया है. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि सभी आरोपी इलाके से फरार हैं. पुलिस उन्हें ढ़ूढ़ने में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें