13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा की स्वच्छता के लिए बच्चे भी आगे आयें

कोलकाता. प्रभात खबर और गंगा मिशन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को हावड़ा के नार्थ बेंटरा सरस्वती हाई स्कूल में आयोजित लाइव गंगा कैंपेन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेंद्र राय ने गंगा मिशन व प्रभात खबर के अभियान सराहा और बच्चों को गंगा के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा […]

कोलकाता. प्रभात खबर और गंगा मिशन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को हावड़ा के नार्थ बेंटरा सरस्वती हाई स्कूल में आयोजित लाइव गंगा कैंपेन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेंद्र राय ने गंगा मिशन व प्रभात खबर के अभियान सराहा और बच्चों को गंगा के संबंध में जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि गंगा देश की जीवन रेखा है और नदियों को एक-दूसरे से जोड़ने में गंगा का अहम योगदान है. इसलिए जरूरी है कि गंगा को निर्मल व स्वच्छ रखा जाये. अन्य अतिथि दया शंकर उपाध्याय ने गंगा की उत्पति से लेकर आज की स्थिति की व्याख्या करते हुए कहा कि भारत नदियों का देश है और गंगा नदी देश की जीवन रेखा है.

भारत में गंगा के पानी को अमृत माना जाता है. इसे साफ व स्वच्छ रखने के लिए बच्चों को भी आगे आने की जरूरत है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक विपिन बिहारी सिंह ने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए प्रभात खबर के अभियान की सराहना की. शिक्षक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि गंगा को स्वच्छ व साफ करने के लिए लोगों को आगे आने की आवश्यकता है. स्कूल के शिक्षक महेश कुमार सिंह, निलाक्षी मजूमदार, सुदीप मैत्र, आरती माल व कंचन उपाध्याय और सचिव शिवजी साव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 55 अंक प्राप्त कर भागीरथी टीम विजेता रही. दूसरे स्थान के लिए धौलीगंगा और अलकनंदा टीम दोनों के समान अंक थे,लेकिन बजर्र राउंड में धौलीगंगा की टीम विजयी रही. उसे 45 अंक मिले. जबकि तीसरे स्थान पर अलंकनंदा और चौथे स्थान पर मंदाकिनी की टीम रही. लगभग घंटे भर चले प्रश्नोत्तरी सत्र में भागीरथी टीम ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देकर अगले राउंड के लिए क्वालीफाइ कर लिया. भारत की नदियों के नाम पर स्कूल के छात्रओं को पांच समूहों में बांटा गया.

जिनके नाम मंदाकिनी, धौलीगंगा, भागीरथी, नंदाकिनी और अलकनंदा रखे गये थे. विजेता भागीरथी टीम में विराट साव, मनोहर कुमार साव, मोहम्मद अताउल्लाह कालिम, मोहम्मद अरमान अंसारी तथा पूजा कुमारी साव, अलकनंदा टीम में मोहम्मद शाहिद आलम, महिमा कुमारी बेनवंशी, रोशनी बानो, पूनम कुमारी साव व आनंद शर्मा, टीम मंदाकिनी में पूजा साव, सितारा बेनवंशी, लक्ष्मी साव, साहिन जहां, दीपक शर्मा नंदाकिनी टीम में मोहम्मद आजाद कालिम, मेघा मांझी, काजल साह, सोनम कुमारी साव व अजीत कुमार राय तथा धौलीगंगा टीम में शेख इस्तखार, आरती कुमारी साव, सानिया इसलाम, सुमन महतो तथा संजय ठाकुर शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन प्रभात खबर के जितेंद्र प्रसाद महतो और विजेंद्र सिंह ने किया. प्रभात खबर व गंगा मिशन द्वारा गंगा नदी को निर्मल बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से लाइव गंगा कैंपेन का आयोजन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें