कोलकाता : बीते शुक्रवार शाम को चारू मार्केट इलाके से गिरफ्तार संदिग्ध महिला माओवादी जोइता दास (30) को शनिवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे 16 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के आला अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में जोइता के अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, आरोपी मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी (माओवादी) के दक्षिण कोलकाता जोनल कमेटी की सक्रिय सदस्य थी.
उसके कब्जे से बरामद विवादित पोस्टर व कुछ किताबों की जांच की जा रही है. हाल ही में कामदुनी में छात्र से दुष्कर्म की घटना के बाद कामदुनी व महानगर में कई रैली में जोइता को सक्रिय भूमिका में देखा गया. वह यादवपुर विश्वविद्यालय में पूर्व छात्रों की कमेटी में सदस्य है.