कोलकाता. एक बार फिर माकपा ने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों पर कटाक्ष किया है. माकपा के प्रदेश सचिव विमान बसु ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार की नीति जनता के पक्ष में नहीं है. सत्ता में आने से पहले विकास कार्यों के कई वायदे किये गये थे, लेकिन सत्ता के आठ महीने पूरे हो जाने के बाद भी विकास को लेकर किसी भी प्रकार की पहल नहीं देखी जा रही है. देश में काला धन वापस लाने की मुहिम भी नहीं हुई. इसी बीच, पूंजीवादी व साम्राज्यवाद के समर्थक अमेरिका से संबंध बनाने की कोई की जा रही है, जो देश के लिए अच्छा संकेत नहीं है. राज्य की बात करे तो तृणमूल सरकार का रवैया भी उदासीन है. सारधा कांड की जांच में सरकार का असली चेहरा उजागर हो गया है. श्री बसु ने परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी और मंत्री पद पर बने रहने पर राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की और कहा कि सारधा कांड में गिरफ्तार होने के बाद भी मित्रा का मंत्री पद पर बना रहना शर्मनाक है. राज्य के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने राज्य की विषम स्थिति से निबटने के लिए तमाम वामपंथी दलों को एकजुट होकर आंदोलन करने का आह्वान किया है.
Advertisement
केंद्र व राज्य सरकार पर बरसे विमान
कोलकाता. एक बार फिर माकपा ने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों पर कटाक्ष किया है. माकपा के प्रदेश सचिव विमान बसु ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार की नीति जनता के पक्ष में नहीं है. सत्ता में आने से पहले विकास कार्यों के कई वायदे किये गये थे, लेकिन सत्ता के आठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement