उसे गंभीर रूप से एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की शिनाख्त कुणाल सुराना (35) के रूप में हुई है. वह जाने माने चिकित्सक डॉ कृष्ण कुमार सुराना का बेटा बताया गया है जो पेशे से इंजीनियर था. पुलिस सूत्रों के अनुसार कुणाल विगत शुक्रवार की रात को अमेरिका से कोलकाता अपने घर लौटा था. अचानक शनिवार को तड़के करीब तीन बज कर तीस मिनट पर इमारत के पास एक जोरदार आवाज आयी.
इमारत में काम करने वाला एक कर्मचारी ने आवाज सुन कर घटनास्थल पर पहुंचा, जहां फर्श पर पड़े लहूलुहान अवस्था में कुणाल को देखा. उसने तुरंत इसका सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया.
साथ ही कुणाल के कमरे की जांच भी की. घटनास्थल से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार कुणाल अमेरिका में अपनी मां और भाई के साथ रहता था. कोलकाता में उसके पिता रहते हैं. भवानीपुर थाना इलाका स्थित बहुमंजिली इमारत के चौथे तल्ले पर कुणाल का कमरा था. स्थानीय सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसका इलाज अमेरिका में चल रहा था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ पायेगी. हालांकि युवक की मृत्यु के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है.