इस मामले में सोनारपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम विशाल ठाकुर एवं सुरजीत हैं. थाने में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट के अनुसार, महामायापुर इलाके का ही एक युवक सुजय चट्टोपाध्याय उसे बहला-फुसला कर एक खाली घर में ले गया, जहां पहले से दो अन्य युवक मौजूद थे.
तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में लोड भी कर लिया. बदमाशों ने उस छात्रा को धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में अपने घरवालों या किसी और को बताया तो उसके साथ हुई इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर सामूहिक कर देंगे. इस धमकी से भयभीत उस नाबालिग छात्र ने अपने ऊपर हुए इस अत्याचार के बारे में किसी को भी नहीं बताया.
इससे उन युवकों का हौसला और बढ़ गया और दूसरे दिन वह फिर उस छात्रा को पकड़ कर ले गये और फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद उस छात्रा ने स्कूल जाना एवं घर से बाहर निकलना बंद कर दिया. वह बीमार पड़ गयी. शुक्रवार को उसने इस पूरी घटना के बारे में अपनी भाभी को बताया. इसके बाद शुक्रवार रात उसके परिवारवालों ने सोनारपुर थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विशाल एवं सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना का मुख्य आरोपी सुजय अभी तक फरार है.