13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू विधायक दल ने नीतीश कुमार को अपना नया नेता चुना

पटना. नीतीश कुमार को शनिवार को जदयू विधायक दल का नया नेता चुन लिया गया और इसके साथ ही उनके राज्य की बागडोर एक बार फिर संभालने का मार्ग प्रशस्त हो गया.बिहार के संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने जदयू अध्यक्ष शरद यादव द्वारा आहूत विधायक दल की बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि […]

पटना. नीतीश कुमार को शनिवार को जदयू विधायक दल का नया नेता चुन लिया गया और इसके साथ ही उनके राज्य की बागडोर एक बार फिर संभालने का मार्ग प्रशस्त हो गया.बिहार के संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने जदयू अध्यक्ष शरद यादव द्वारा आहूत विधायक दल की बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि बैठक के दौरान मसौढ़ी विधायक अरुण मांझी जो कि जीतन राम मांझी के समर्थक माने जाते हैं, ने नीतीश कुमार को पार्टी विधायक दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया.बागी तेवर अपनाने वाले मांझी को हटाने के लिये आयोजित इस बैठक में 111 में से 97 विधायकों और 41 में से 37 विधान पार्षदों ने भाग लिया.उधर, मांझी ने शरद की इस बैठक को ‘अनधिकृत’ बताते हुए आगामी 20 फरवरी को अपने आवास पर विधायक दल की बैठक बुलायी है.नीतीश के विधायक दल का नेता चुने जाने से अब यह स्पष्ट हो गया है कि वे मांझी के स्थान पर बिहार के नये मुख्यमंत्री होंगे. अपने को विधायक दल का नया नेता चुने जाने पर नीतीश मुस्कुराते दिखे.श्रवण ने बताया कि आगे की रणनीति तय करने के लिए विधायक दल ने नीतीश को अधिकृत किया है.इससे पूर्व एक ही कार में सवार होकर शरद यादव के साथ नीतीश जदयू विधायक दल की बैठक में शामिल होने पहंुचे थे.इस अवसर पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी भी उपस्थित थे.गत वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव में जदयू की करारी हार की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए नीतीश ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर मांझी को अपना उत्तराधिकारी मनोनीत किया था. नीतीश की पसंद गलत साबित हुई और वे बागी हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें