कोलकाता: राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को चार मंत्रियों के साथ बैठक की. इन मंत्रियों में राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, पिछड़ी जाति विकास मामलों के मंत्री उपेन विश्वास, मंत्री शांति राम महतो व मंत्री उज्जवल विश्वास के साथ बैठक की.
बताया जाता है कि बैठक में इन चार विभागों में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए अवसर बनाने का निर्देश दिया गया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि वह एक वर्ष के अंदर यहां 10 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी. अपने इस घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए मुख्यमंत्री ने बुधवार को मंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में एक नयी कमेटी का गठन भी किया गया है, जो इन चारों विभाग के रोजगार पर ध्यान देगी. मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र, जंगल महल व पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए विशेष योजना बनायी है, ताकि इन लोगों का समुचित विकास किया जा सके.