कोलकाता. आगामी आठ फरवरी से एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिलों के दौरे पर जा रही हैं, मुख्यमंत्री का यह दौरा वीरभूम जिले से शुरू होगा. आठ फरवरी को सीएम वहां पहुंचेंगी. मुख्यमंत्री इस दौरे के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोई बैठक नहीं करेंगी. इसके बाद नौ फरवरी को वह रामपुरहाट हाई स्कूल में एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और जनसभा को भी संबोधित करेंगी. मुख्यमंत्री वीरभूम जिले के दौरे पर भी जायेंगी, लेकिन तारापीठ मंदिर में नहीं जायेंगी, जहां नेशनल ग्रीन ट्राइबुनल की इस्टर्न जोन ब्रांच ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए वहां बने 235 होटल को बंद करने का निर्देश दिया है. इस निर्देश को लेकर पूरे जिले में हो-हल्ला मचा हुआ है. हालांकि वीरभूम जिले के काफी संख्या में लोग तारापीठ मंदिर के पास बने होटल से ही अपनी जीविका चलाते हैं. ऐसे में किसी प्रकार के विवाद से बचने के लिए मुख्यमंत्री इस बार तारापीठ नहीं जायेंगी और रामपुरहाट में ही रात गुजारेंगी. इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बर्दवान जिले में किसानों के लिए आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोलपुर में आयोजित कार्यक्रम में मछुआरों के लिए बनाये गये ‘मत्स्य यान’ को किसानों में वितरित करेंगी. इसलिए राज्य के मत्स्य पालन विभाग के मंत्री को यह यान उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि सीएम स्वयं अपने हाथों से इसे वितरित कर सकें.
Advertisement
आठ सेे फिर जिलों के दौरे पर रवाना होंगी सीएम
कोलकाता. आगामी आठ फरवरी से एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिलों के दौरे पर जा रही हैं, मुख्यमंत्री का यह दौरा वीरभूम जिले से शुरू होगा. आठ फरवरी को सीएम वहां पहुंचेंगी. मुख्यमंत्री इस दौरे के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोई बैठक नहीं करेंगी. इसके बाद नौ फरवरी को वह रामपुरहाट हाई स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement