कोलकाता: राज्य के महाधिवक्ता जयंत मित्र ने शुक्रवार को एमसीसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कलकत्ता हाइकोर्ट में कई बार आपातकालीन छुट्टी की घोषणा कर दी जाती है. जैसे अगर हाइकोर्ट के किसी वकील की मृत्यु होने पर पूरे कोर्ट में किसी मामले की सुनवाई नहीं होती.
इससे हजारों मामले फिर से लंबित हो जाते हैं. इसलिए इस चलन को बंद करना होगा, क्योंकि मामलों की सुनवाई जल्द से जल्द पूरी करना ही सबका लक्ष्य होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने बार एसोसिएशन व हाइकोर्ट के न्यायधीशों से भी बात की है. बहुत जल्द इस समस्या का समाधान निकाल लिया जायेगा.