13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-बांग्लादेश सीमा पर छापेमारी में बीएसएफ को बड़ी सफलता, 10 लाख के नकली नोट बरामद

कोलकाता/मालदा: मालदा के भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाकर बीएसएफ की टीम ने तीन अलग-अलग ऑपरेशन में 10 लाख रुपये के नकली नोट, 10 किलो गांजा व सात ऊंट जब्त किये हैं. हालांकि तीनों मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक पहली घटना मुर्शिदाबाद के बारीपोता में बीएसएफ […]

कोलकाता/मालदा: मालदा के भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाकर बीएसएफ की टीम ने तीन अलग-अलग ऑपरेशन में 10 लाख रुपये के नकली नोट, 10 किलो गांजा व सात ऊंट जब्त किये हैं.

हालांकि तीनों मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक पहली घटना मुर्शिदाबाद के बारीपोता में बीएसएफ की 85 नंबर बटालियन की टीम ने बुधवार रात को एक संदिग्ध व्यक्ति का पीछा किया. बीएसएफ जवानों को देखकर वह अपने पास मौजूद बैग रास्ते में फेंक कर भाग निकला. बाद में बैग को खोलने पर उसमें 10 किलो गांजा मिला.

दूसरी घटना मालदा के कालियाचक व इंग्लिशबाजार थानांतर्गत गोपालनगर व महदीपुर इलाके में अभियान चला कर बीएसएफ की 125 नंबर बटालियन की टीम ने तड़के चार बजे छापेमारी में भारतीय सीमा से बांग्लादेश सीमा पार कराये जा रहे सात ऊंट को पकड़ा. कुहासे का फायदा उठाकर पशु तस्कर इन ऊंटों को बांग्लादेश सीमा में पार करवा रहे थे. जवानों को देखते ही वे भाग निकले. सभी ऊंट कस्टम के हवाले कर दिये गये हैं.
तीसरी सफलता मालदा के गोपालनगर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की 125 नंबर बटालियन के हाथ लगी. यहां सुबह कालियाचक थाना क्षेत्र के शमशानी इलाके में गश्त लगा रहे बीएसएफ जवानों ने गोपालनगर गांव स्थित 180 नंबर पिलर के निकट एक लावारिस बैग पड़ा देखा. कुहासे में यह बैग बांग्लादेश की तरफ से भारतीय सीमा में फेंका गया था. बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 10 लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए. सभी नोट एक-एक हजार के थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें