Advertisement
लहराया तिरंगा, दिखी देशभक्ति
कालकाता: कोलकाता महानगर व आसपास के जिलों में 66वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर शान से तिरंगा लहाराया गया व विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. कोलकाता नगर निगम मुख्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह की विशेषता यह रही कि मेयर शोभन चटर्जी के […]
कालकाता: कोलकाता महानगर व आसपास के जिलों में 66वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर शान से तिरंगा लहाराया गया व विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये.
कोलकाता नगर निगम मुख्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह की विशेषता यह रही कि मेयर शोभन चटर्जी के बजाय डिप्टी मेयर फरजाना आलम ने तिरंगा फहराया. यह उपलब्धि हासिल करनेवाली वह राज्य की पहली मुसलिम महिला बन गयी हैं. इस अवसर पर निगम आयुक्त खलील अहमद एवं निगम के अन्य आला अधिकारी मौजूद थे.
क्षत्रिय समाज की ओर से गणतंत्र दिवस के मौके पर उनके स्थानीय कार्यालय में झंडोत्ताेलन किया गया. महादेव मंदिर के संत त्रिभुवनपुरी महाराज ने तिरंगा फहराया. मौके पर समाज के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, रामायण सिंह, दरोगा सिंह, कन्हैया लाल सिंह, तारक दत्त सिंह, वीरेंद्र सिंह, श्याम कन्हैया सिंह, भरत सिंह, पुतुल सिंह, दीपनारायण सिंह, सुधीर सिंह, राकेश सिंह, मुन्नीलाल तिवारी, वीरबहादुर सिंह, आलोक सिंह, टिंकू सिंह, संतोष सिंह व अन्य उपस्थित थे. इस अवसर पर बच्चों में मिठाइयां भी बांटी गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement