11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दपूरे में जीएम ने किया ध्वजारोहण

कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय गार्डनरीच में सोमवार को 66वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. महाप्रबंधक राधेश्याम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट एंड गाइड्स, सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड व नागरिक सुरक्षा दल की सलामी ली. इस दौरान भारत स्काउट एंड गाइड्स, सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, नागरिक सुरक्षा दल […]

कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय गार्डनरीच में सोमवार को 66वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. महाप्रबंधक राधेश्याम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट एंड गाइड्स, सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड व नागरिक सुरक्षा दल की सलामी ली. इस दौरान भारत स्काउट एंड गाइड्स, सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, नागरिक सुरक्षा दल के सदस्यों ने रंगारंग परेड पेश किया. महाप्रबंधक एवं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों और जवानों को श्रद्धांजलि दी. समारोह में महाप्रबंधक राधेश्याम ने बड़ी संख्या में उपस्थित रेलकर्मियों व अधिकारियों से आग्रह किया कि वे एक एकजुट होकर रेलवे की चुनौतियों का सामना करें. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का कार्य करें. उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे की उपलिब्धयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष 2014-15 में दिसंबर तक लौह अयस्क, तैयार स्टील, कोयला, सीमेंट, खाद्यान्न, कंटेनर के परिवहन से रेलवे ने कुल 8097.75 करोड़ रुपये की आमदनी की, जो पिछले वर्ष इस अवधि में 7495.23 करोड़ रुपये थी. यानी कुल आमदनी में 8.04 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें