Advertisement
पत्नी व बच्चे के कत्ल के बाद खुद जान दी थी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा पत्नी के शरीर में नौ, बच्चे के शरीर में पांच व खुद के शरीर में छह जगह किया था वार कोलकाता : गरफा के कालिकापुर में पत्नी रोहिनी चक्रवर्ती (25) व बेटी याशी चक्रवर्ती (3) के कत्ल करने के बाद आरोपी कथित पति शंकर कर्मकार (46) ने खुद के शरीर में […]
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
पत्नी के शरीर में नौ, बच्चे के शरीर में पांच व खुद के शरीर में छह जगह किया था वार
कोलकाता : गरफा के कालिकापुर में पत्नी रोहिनी चक्रवर्ती (25) व बेटी याशी चक्रवर्ती (3) के कत्ल करने के बाद आरोपी कथित पति शंकर कर्मकार (46) ने खुद के शरीर में गहरे प्रहार कर खुद की जान दी थी.
तीनों के शव के प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने पुलिस को कुछ इस तरह के संकेत दिये है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रोहिनी के शरीर में नौ, याशी के शरीर में पांच व शंकर के शरीर में छह जगह प्रहार करने का उल्लेख है. शरीर के जिन हिस्से में और जिस जगह पर प्रहार किया गया है, उससे साफ स्पष्ट होता है कि शंकर ने बेटी व पत्नी का धारदार चाकू से हमला कर खुद की जान ली.
शंकर के हमले के दौरान खुद के बचाव के लिए ही रोहिनी ने ब्लेड से शंकर पर पलटवार किया. वारदात स्थल की जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फ्लैट के अंदर पहले बेडरूम के पास लॉन में शंकर का गुप्तांग कटा हुआ मिला था, जबकि दूसरे बेडरूम में उसका शव मिला था. उसके शरीर के जिन हिस्से में जख्म के निशान पुलिस को मिले है, उससे यह स्पष्ट है कि उसने पत्नी से झगड़े के बाद खुद से अपना गुप्तांग काटने के बाद शरीर पर वार करते हुए दूसरे बेडरूम में आ पहुंचा.
वहीं घटनास्थल पर गये फॉरेंसिक विभाग के अधिकारियों ने भी कुछ इसी तरह के संकेत दिये है. मौके पर पहुंचे डीसी (एसएसडी) संतोष पांडे ने बताया कि पुलिस को खबर डेढ़ बजे के आसपास मिली. वहां पहुंचने पर फर्श पर खून गीला मिला, काफी देर पहले मौत होने पर खून को जम जाना चाहिए था, इससे प्रतीत होता है कि 9 से 10.30 बजे के आसपास ही तीनों की मौत हुई है. पुलिस पोस्टमार्टम व फॉरेंसिक की विस्तृत रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement