हल्दिया : तमलुक थाना पुलिस ने एक छात्र से चाकू के दम पर जबरदस्ती शादी करने का प्रयास करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक का नाम श्यामा चरन हाबर बताया गया है. यह घटना शुक्रवार को खारुई गांव की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12वीं कक्षा की उक्त छात्र शुक्रवार को टय़ूशन पढ़ने के बाद वापस लौट रही थी. तभी आरोपी ने उसे अकेले पाकर चाकू के दम पर उसकी मांग में सिंदूर भरने का प्रयास किया. यह देख कर लड़की चिल्लाने लगी. पीड़िता की चिल्लाहट सुन कर आस पास के लोगों ने आरोपी को घेर लिया.
नीय लोगों ने पहले आरोपी को पीटा व पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने आरोपी युवक को स्थानीय लोगों व पीड़िता की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया. स्थानीयों के अनुसार गिरफ्तार युवक पहले से भी लड़की से जबरदस्ती करने का प्रयास करता रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाबर पर पहले से भी हत्या का प्रयास करने व दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला दर्ज कराया गया है.