कोलकाता. राज्य सरकार ने महानगर स्थित एसएसकेएम अस्पताल में हेलीपैड बनाने की योजना बनायी है. एसएसकेएम अस्पताल में राज्य सरकार द्वारा नया ट्रौमा केयर सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. इस सेंटर की छत पर हेलीपैड का निर्माण किया जायेगा. इससे महानगर के अलावा यहां से दूर जिलों से रोगियों को आसानी से यहां पहुंचाया जा सकता है. इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के निदेशक प्रदीप मित्रा ने बताया कि उत्तर बंगाल सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अगर कोई प्राकृतिक आपदा आती है, तो इस हेलीकैप्टर सेवा से लोगों को आसानी से पीजी तक पहुंचाया जा सकेगा. हेलीपैड का निर्माण करने के संबंध में राज्य के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन के अधिकारियों के साथ बातचीत की है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने डीजीसीए अधिकारियों से बातचीत की है. इस योजना पर राज्य सरकार कार्य कर रही है. मार्च 2016 तक इस भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
पीजी अस्पताल में हेलीपैड बनायेगी राज्य सरकार
कोलकाता. राज्य सरकार ने महानगर स्थित एसएसकेएम अस्पताल में हेलीपैड बनाने की योजना बनायी है. एसएसकेएम अस्पताल में राज्य सरकार द्वारा नया ट्रौमा केयर सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. इस सेंटर की छत पर हेलीपैड का निर्माण किया जायेगा. इससे महानगर के अलावा यहां से दूर जिलों से रोगियों को आसानी से यहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement