11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएसआइ की तत्परता से बचे 27 लाख रुपये

कोलकाता: एक व्यक्ति से 27 लाख रुपये छीन कर भाग रहे बदमाशों का पीछा कर एक पुलिस वाला अपनी जान की परवाह किये बिना उनके पास से रुपये भरा बैग अपने कब्जे में लेने में कामयाब रहा. घटना सोमवार दोपहर 12.30 बजे की है. साहसी पुलिस वाले का नाम राज कुमार नथानी है. वह अम्हस्र्ट […]

कोलकाता: एक व्यक्ति से 27 लाख रुपये छीन कर भाग रहे बदमाशों का पीछा कर एक पुलिस वाला अपनी जान की परवाह किये बिना उनके पास से रुपये भरा बैग अपने कब्जे में लेने में कामयाब रहा. घटना सोमवार दोपहर 12.30 बजे की है. साहसी पुलिस वाले का नाम राज कुमार नथानी है.

वह अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है, जबकि पीड़ित व्यक्ति का नाम मांगीलाल चौधरी है. हालांकि इस घटना में बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है. अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने में हथियार दिखाकर डकैती की कोशिश की शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

कैसे व्यक्ति के पास पहुंचे बदमाश : पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि नारकेलडांगा इलाके के बकरी बाजार से मोहनलाल नामक एक व्यापारी से वह रुपये लेकर बड़ाबाजार में गणोश नामक एक व्यापारी के पास डिलीवरी जा रहा था. वह नारकेलडांगा से बड़ाबाजार के लिए ऑटो में दोपहर 12.30 बजे बैठा था. उसके साथ ऑटो में एक और यात्री चढ़ा, वह बीच में बैठा. अम्हस्र्ट स्ट्रीट इलाके के बादुरबागान में पहुंचने के बाद वह ऑटो से उतरा, गेट के पास बैठे होने के कारण मांगीलाल ऑटो से उतर कर सड़क पर खड़ा हो गया. इसी बीच एक बाइक से दो युवक उसके पास आये और रिवॉल्वर दिखाकर रुपये छीनने लगे. ऑटो से उतरनेवाला यात्री भी रुपये से भरा बैग छीनने में बदमाशों की मदद करने लगा. कुछ ही देर में बदमाश बैग छीन कर भागने में कामयाब हो गये. वह यात्री भी बदमाशों के साथ दौड़कर भाग निकला. दूर से सिटी वाच नामक पुलिस पेट्रोलिंग बाइक पर आ रहे एएसआइ राजकुमार नथानी की बदमाशों की हरकतों पर नजर पड़ गयी. पीड़ित व्यक्ति से मिली जानकारी के बाद एएसआई बाइक से बदमाशों का पीछा करने लगे. काफी दूर तक पीछा करते देख बदमाश डर कर रुपये भरा बैग सड़क पर फेंक भाग निकले. रुपये व पीड़ित युवक के साथ थाने में पहुंच कर इसकी शिकायत अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी.
फर्ज निभाया : नथानी : राजकुमार नथानी ने बताया कि मैंने बस अपनी ड्यूटी की है. मेरे सामने बदमाश रुपये भागने में कामयाब हो जाते तो यह मेरे लिए शर्म की बात होती. लेकिन मैं अपने फर्ज को निभाने में कामयाब हुआ, इसकी मुङो खुशी है. डीसी (नॉर्थ) वास्तव वैद्य ने बताया कि कोलकाता पुलिस के वार्षिक अवार्ड समारोह में राजकुमार को सम्मानित करने का प्रस्ताव लालबाजार में पुलिस आयुक्त के पास भेजा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें