13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयाग्राम में हथियार रखने के आरोप में दो भाजपा नेता सहित 29 गिरफ्तार

खड़गपुर : नयाग्राम थाना अंतर्गत खडि़का थेमाथानी गांव में हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने इलाके के दो भाजपा नेता अर्चेंदु पात्र और सुखेंदु पात्र सहित 29 लोगों को गिरफ्तार किया है. इधर उक्त घटना को भाजपा स्थानीय पुलिस और तृणमूल की साजिश बता रही है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक हथियार बरामद के […]

खड़गपुर : नयाग्राम थाना अंतर्गत खडि़का थेमाथानी गांव में हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने इलाके के दो भाजपा नेता अर्चेंदु पात्र और सुखेंदु पात्र सहित 29 लोगों को गिरफ्तार किया है. इधर उक्त घटना को भाजपा स्थानीय पुलिस और तृणमूल की साजिश बता रही है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक हथियार बरामद के बारे में पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों भाजपा नेता 27 लोगों के साथ एक मारुति वैन में हथियार ले जा रहे थे. उन सभी 27 लोगों पर दोनों भाजपा नेताओं की मदद करने और हथियारों को ठिकाने लगाने का आरोप है. वहीं दोनों भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी के बाद जिला भाजपा का रुख काफी कड़ा है. पश्चिम मिदनापुर भाजपा के जिला सभापति तुषार मुखर्जी ने कहा कि तृणमूल और पुलिस मिलकर भाजपा समर्थकों को डरा रही है. इसका मुख्य कारण है कि 22 जनवरी को भाजपा के राज्य सभापति राहुल सिन्हा की जनसभा है और नयाग्राम में छात्र चुनाव में भी पार्टी हिस्सा ले रही है. इस तरह डरा-धमका कर भाजपा को क्षति पहंुचाने की कोशिश की जा रही है. हम मामले को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटायेंगे और दोषियों को सजा देने की मांग करेंगे.दो ट्रकों में टक्कर, दो जख्मीखड़गपुर : कलाईकुड़ा बिट हाउस थाना अंतर्गत खेमागुली गांव के निकट दो ट्रकों में आमने-सामने टक्कर हो गया. टक्कर के दौरान दो लोग जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद खड़गपुर- लोकागुली रूट में एक घंटे के लिए यातायात सेवा प्रभावित रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें