Advertisement
चार बैंक डकैत गिरफ्तार नकद व हथियार बरामद
ग्राहक के वेश में बैंक में डाला था डाका कोलकाता : पूर्व मेदिनीपुर की पुलिस ने ओड़िशा से चार बैंक डकैतों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 23 लाख 81 हजार रुपये, दो 9एमएम पिस्तौल, पांच राउंड गोली, आठ मोबाइल फोन व दो बाइक जब्त किये गये. उल्लेखनीय है कि गत 17 सितंबर को विश्वकर्मा […]
ग्राहक के वेश में बैंक में डाला था डाका
कोलकाता : पूर्व मेदिनीपुर की पुलिस ने ओड़िशा से चार बैंक डकैतों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 23 लाख 81 हजार रुपये, दो 9एमएम पिस्तौल, पांच राउंड गोली, आठ मोबाइल फोन व दो बाइक जब्त किये गये.
उल्लेखनीय है कि गत 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के दिन एगरा के पानीपारूल में बंगीय विकास बैंक में डाका पड़ा था. ग्राहक के वेश में चार डकैतों के दल ने बैंक के मैनेजर सहित अन्य कर्मचारियों को एक घर में बंद कर डकैती की. बैंक में सीसीटीवी कैमरा न होने की वजह से डकैतों की तलाश पुलिस के लिए काफी समस्या बन गयी थी. आखिर में मोबाइल टावर के जरिये शेख सइदुल्ला, संतोष दास, शेख आजाद, रथीकांत मोहंती नामक चार डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
पुलिस के मुताबिक इनका घर ओड़िशा के बालेश्वर में है. इन लोगों ने पहले भी अन्य बैंकों में डकैती की है. पूर्व मेदिनीपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जाफर अजमल किदवई ने कहा कि ओड़िशा पुलिस की सहायता से उन्हें गिरफ्तार किया गया. रविवार को कांथी अदालत ने इन सभी आरोपियों को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement