Advertisement
कोलकाता एयरपोर्ट पर चल रहा तस्करी का बड़ा रैकेट, ग्राउंड स्टाफ की मदद से हो रही विमानों से तस्करी
कोलकाता: कोलकाता एयरपोर्ट पर बड़े पैमाने पर ग्राउंड स्टॉफ की मदद से तस्करी बात सामने आयी है. इस बात की पुष्टि एलायंस एयरवेज के एक ग्राउंड स्टॉफ के बुधवार देर रात तीन किलो सोने के साथ पकड़े जाने के बाद हुई. गिरफ्तारी के बाद कस्टम अधिकारियों को रैकेट में शामिल कई ग्राउंड स्टॉफों के नाम […]
कोलकाता: कोलकाता एयरपोर्ट पर बड़े पैमाने पर ग्राउंड स्टॉफ की मदद से तस्करी बात सामने आयी है. इस बात की पुष्टि एलायंस एयरवेज के एक ग्राउंड स्टॉफ के बुधवार देर रात तीन किलो सोने के साथ पकड़े जाने के बाद हुई. गिरफ्तारी के बाद कस्टम अधिकारियों को रैकेट में शामिल कई ग्राउंड स्टॉफों के नाम सामने आये हैं.
कैसे होती है हेरा-फेरी
कस्टम सूत्रों के मुताबिक, बुधवार देर रात थाई एयरवेज के विमान से एक यात्री सोने के साथ उतरा और इमीग्रेशन के नजदीक शौचालय में गया. वहां उसने बैग में रखे सोने को एलायंस एयरवेज के एक स्टॉफ को दे दिया. वह स्टॉफ अपने दोनों जूतों के अंदर गोल्ड बार को छिपा कर बाहर ले जा रहा था, तभी कस्टम के एक अधिकारी को उस पर संदेह हुआ. उसने उसे रोक कर पूछताछ करना चाही, लेकिन उक्त स्टॉफ ने शुरू में अधिकारी की कोई भी बात सुनने से इनकार कर दिया, लेकिन अधिकारी ने पकड़ लिया. तर्क-वितर्क के दौरान उसने कस्टम के अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की आरंभ कर दी. तब तक कस्टम के अन्य अधिकारी और सीआइएसएफ के जवान वहां पहुंच गये. पूछताछ व तलाशी के बाद उसके दोनों जूतों से चार किलो के गोल्ड बार जब्त किये गये. इनमें दो एक-एक किलो और दो अन्य आधा-आधा किलो के थे. जब्त गोल्ड बार की कीमत 82 लाख रुपये बतायी गयी है. घटना के बाद एलायंस एयरवेज के यूटिलीटी हैंडलर स्टॉफ अभिजीत सरकार को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद तस्करी की घटना में जुड़े कई ग्राउंड स्टॉफ का नाम सामने आया.
पिछले कुछ समय से चल रहा रेकैट : कस्टम
कस्टम का कहना है कि यह कारोबार कोलकाता एयरपोर्ट पर गत कुछ समय से चल रहा था, लेकिन पहली बार कोलकाता एयरपोर्ट पर किसी ग्राउंड स्टॉफ को तस्करी करते पकड़ा गया है.
कोलकाता में बड़ा गिरोह चला रहा तस्करी का रैकेट
कस्टम का कहना है कि कोलकाता में एक बड़ा गिरोह रैकेट चलाता है. बैकांक से सोना ला कर इन स्टॉफ की मदद से बाहर निकला जाता है. कस्टम सीसीटीवी फुटेज को देख कर विमान यात्री की पहचान करने में जुट गयी है. इस काम में सीआइएसएफ की भी मदद ली जा रही है. कस्टम के अधिकारियों ने इस रैकेट में एक बड़े गिरोह के शामिल होने की आशंका जतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement