साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवान उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव और स्वरूपनगर थानांतर्गत इलाके में तैनात थे. बनगांव, बसीरहाट, स्वरूपनगर, बागदा, गाइघाटा, हांसखाली, तेहट्ट, चापरा, कृष्णगंज, मुर्शिदाबाद, कालियाचक, रघुनाथगंज, वैष्णवनगर और शमश्ेारगंज इलाके से फेंसिडील की लाखों बोतलें बरामद की गयीं. ये बोतलें 147 भारतीय और 16 बांग्लादेशी नागरिकों के पास से बरामद किया गया है.
इनके अलावा और भी अवैध सामग्री बरामद की गयी है. कुल बरामद सामान की कीमत 115 करोड़ रुपये बतायी गयी है. बीएसएफ के जवानों ने 3944 लोगों को अवैध तरीके से सीमा में प्रवेश करते पकड़ा. इनमें 2991 बांग्लादेशी नागरिक हैं. 17 लोग श्रीलंका, कनाडा और म्यांमार के लोग हैं. यह जानकारी बीएस (साउथ बंगाल फ्रंटियर) के इंस्पेक्टर जनरल एसपी तिवारी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है.