14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएफ ने बरामद की 115 करोड़ की सामग्री

कोलकाता. इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात बॉर्डर सेकुरिटी फोर्स (बीएसएफ) की टुकड़ी साउथ बंगाल फ्रंटियर ने वर्ष 2014 में रिकार्ड अवैध सामग्री जब्त किये, जिसकी कीमत 115 करोड़ रुपये आंकी गयी है. इनमें तस्करों के पास से बरामद 94 किलो के सोना भी शामिल है. बरामद सोने की कीमत 26 करोड़ बतायी गयी है. ये सोना […]

कोलकाता. इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात बॉर्डर सेकुरिटी फोर्स (बीएसएफ) की टुकड़ी साउथ बंगाल फ्रंटियर ने वर्ष 2014 में रिकार्ड अवैध सामग्री जब्त किये, जिसकी कीमत 115 करोड़ रुपये आंकी गयी है. इनमें तस्करों के पास से बरामद 94 किलो के सोना भी शामिल है. बरामद सोने की कीमत 26 करोड़ बतायी गयी है. ये सोना 29 भारतीय और 9 बांग्लादेशी तस्करों के पास से बरामद किया गया है.

साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवान उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव और स्वरूपनगर थानांतर्गत इलाके में तैनात थे. बनगांव, बसीरहाट, स्वरूपनगर, बागदा, गाइघाटा, हांसखाली, तेहट्ट, चापरा, कृष्णगंज, मुर्शिदाबाद, कालियाचक, रघुनाथगंज, वैष्णवनगर और शमश्ेारगंज इलाके से फेंसिडील की लाखों बोतलें बरामद की गयीं. ये बोतलें 147 भारतीय और 16 बांग्लादेशी नागरिकों के पास से बरामद किया गया है.

इनके अलावा और भी अवैध सामग्री बरामद की गयी है. कुल बरामद सामान की कीमत 115 करोड़ रुपये बतायी गयी है. बीएसएफ के जवानों ने 3944 लोगों को अवैध तरीके से सीमा में प्रवेश करते पकड़ा. इनमें 2991 बांग्लादेशी नागरिक हैं. 17 लोग श्रीलंका, कनाडा और म्यांमार के लोग हैं. यह जानकारी बीएस (साउथ बंगाल फ्रंटियर) के इंस्पेक्टर जनरल एसपी तिवारी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें