कोलकाता. गंगासागर आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए मेला प्रांगण में लगे दिनभर मेले में लोगों को खूब खरीदारी करते हुए देखा. कोई घर जाने के पहले परिवारवालों के लिए चूडि़यां लेने में व्यस्त था, तो कोई सागरतट में स्नान करने के बाद सिंदूर खरीदने में. मेला प्रांगण में साधु-संतों को भी छोटी-छोटी दुकानों में सामान बेचते देखा गया. गंगासागर तट में शंख बेच रहे साधु रामकृपाल स्वामी ने बताया कि वह पुरी से शंख बेचने आये हैं. पुरी के शंख की यहां काफी डिमांड है. इस कारण वह भक्तों की श्रद्धा को देखते हुए यहां शंख लाकर बेचते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार व झारखंड से आनेवाले लोग काफी चाव ये शंख अपने साथ ले जाते हैं. इसके कारण वह सागर तट पर 10 वर्षों से अपनी दुकान चला रहे हैं. सागरतट में सिर्फ शंख ही नहीं, सिंदूर व मोतियों की माला की भी काफी दुकानें लगी थीं. वहां भी काफी भीड़ देखी गयी. पूरे मेला प्रांगण में प्राय: हर कोई व्यस्त दिख रहा था. कोई सामान खरीदने में तो कोई माल बेचने में. मंदिर परिसर के सामने एक नंबर सड़क के चारों तरफ का यहा हाल था.
Advertisement
दिनभर मेले में खरीदारी करते दिखे श्रद्धालु
कोलकाता. गंगासागर आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए मेला प्रांगण में लगे दिनभर मेले में लोगों को खूब खरीदारी करते हुए देखा. कोई घर जाने के पहले परिवारवालों के लिए चूडि़यां लेने में व्यस्त था, तो कोई सागरतट में स्नान करने के बाद सिंदूर खरीदने में. मेला प्रांगण में साधु-संतों को भी छोटी-छोटी दुकानों में सामान बेचते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement