17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल ने जेयू के वीसी को चेताया

कोलकाता: यादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र के साथ छेड़खानी की घटना की जांच में देरी होने को लेकर वाइस चांसलर अभिजीत चक्रवर्ती को विश्वविद्यालय के चांसलर और राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने चेताया है. राज्यपाल ने वीसी को अविलंब कानून के मुताबिक कदम उठाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा अनशनरत विद्यार्थियों की शारीरिक हालत को […]

कोलकाता: यादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र के साथ छेड़खानी की घटना की जांच में देरी होने को लेकर वाइस चांसलर अभिजीत चक्रवर्ती को विश्वविद्यालय के चांसलर और राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने चेताया है. राज्यपाल ने वीसी को अविलंब कानून के मुताबिक कदम उठाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा अनशनरत विद्यार्थियों की शारीरिक हालत को लेकर भी उन्होंने चिंता जतायी है.

गौरतलब है कि छात्र के साथ छेड़खानी की घटना को लेकर जेयू में अरसे से तनाव है. छेड़खानी की घटना की जांच के लिए कमेटी बनाने की अर्जी विद्यार्थियों ने वीसी को दी थी. इस मांग पर हुए आंदोलन के दौरान छात्रों पर पुलिस ने लाठियां बरसायी थीं. इसके बाद ही आंदोलन वाइस चांसलर के खिलाफ हो गया था. आंदोलन महानगर की सड़कों पर उतर आया था. विद्यार्थियों की मांग वीसी के इस्तीफे की है. इस संबंध में राज्यपाल से भी उन्होंने मुलाकात की थी.

यादवपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी विद्यार्थियों का प्रतिवाद जोर-शोर से दिखा था. जेयू परिसर में ही विद्यार्थियों का अनशन भी शुरू हो गया है. अब राज्यपाल ने वीसी को मूल घटना पर कानूनी कदम उठाने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें