शनिवार को अचानक दोनों पार्टी के समर्थक में नये सिरे से संघर्ष शुरू हो गया. दोनों तरफ से बमबाजी और फायरिंग शुरू हो गयी. हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इसी बीच उपद्रवी तत्वों ने पुलिस कैंप पर बमबादी की. इसके कारण कैंप में सहायक अवर निरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही थानेदार अमरजीत विश्वास भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस को देखते ही उपद्रवी लोग गांव छोड़ कर फरार हो गये. घायल को चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस अधीक्षक राजोरिया भी घटनास्थल पर पहुंचे. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू किया गया है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों ने कैंप पर बम से हमला किया.
Advertisement
पारूई में तृणमूल कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प, पुलिस कैंप पर हमला
पानागढ़: बीरभूम जिले के पारूई थाना इलाके के बेलूटी (पलसा) गांव में शनिवार को भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच जम कर बमबाजी और फायरिंग हुई. इसके बाद उपद्रवी तत्वों ने गांव में बने अस्थायी पुलिस कैंप पर भी बमबाजी की. इसमें सहायक अवर निरीक्षक घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक आलोक […]
पानागढ़: बीरभूम जिले के पारूई थाना इलाके के बेलूटी (पलसा) गांव में शनिवार को भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच जम कर बमबाजी और फायरिंग हुई. इसके बाद उपद्रवी तत्वों ने गांव में बने अस्थायी पुलिस कैंप पर भी बमबाजी की. इसमें सहायक अवर निरीक्षक घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस अंचल में तृणमूल व भाजपा समर्थकों में इलाका वर्चस्व को लेकर लंबे समय से संघर्ष चल रहा है. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस का अस्थायी कैंप बनाया गया है.
पिछले साल से हिंसक झड़प का दौर
घटना में एक एएसआइ घायल हुआ है. गांव में बढ़े तनाव को देखते हुए पुलिस और रैफ उतारी गयी है. गत वर्ष 24 अक्तूबर को छिपा कर रखे बमों को बरामद करने पहुंचे तत्कालीन पारूई थाना ओसी प्रसन्नजीत दत्त पर स्थानीय अपराधियों ने बम से प्रहार कर दिया था. घटना में ओसी समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हुए थे. इसके बाद ही यहां तनाव और ¨हसा की आग भड़क गयी थी. शनिवार को एक बार फिर पुलिस कैंप पर बम से प्रहार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement