13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा विद्या मंदिर की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न

फोटो है कोलकाता. हरियाणा विद्या मंदिर के जूनियर व सीनियर छात्रों की दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जूनियर क्रीड़ा प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पूर्वांचल विद्यामंदिर की प्रधानाचार्य पुष्पिता बारिक थी. उन्होंने विद्यालय का ध्वज फहराकर विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ खेल में भी ध्यान देने का अनुरोध किया. विजेता छात्रों को […]

फोटो है कोलकाता. हरियाणा विद्या मंदिर के जूनियर व सीनियर छात्रों की दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जूनियर क्रीड़ा प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पूर्वांचल विद्यामंदिर की प्रधानाचार्य पुष्पिता बारिक थी. उन्होंने विद्यालय का ध्वज फहराकर विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ खेल में भी ध्यान देने का अनुरोध किया. विजेता छात्रों को पुरस्कार व प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिये गये. दूसरे दिन सीनियर विद्यार्थियों का क्रीड़ा उत्सव मनाया गया. विधाननगर के एसडीओ पवन कुमार काडियान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. जबकि भारतीय खेल प्राधिकरण के वरिष्ठ कोच अमरनाथ बंद्योपाध्याय मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए. विश्व भारती विश्व विद्यालय में शारीरिक शिक्षा के प्रोफेसर सुर्दशन विश्वास व विधायक सुजीत बोस अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. गत वर्ष के विजेताओं ने मशाल के साथ मैदान की परिक्रमा की. श्री विश्वास ने कहा कि शैक्षाणिक व मानसिक योग्या के साथ शारिरिक विकास बेहद जरुरी है. इसलिए बच्चों को खेल में भी दिलचस्पी लेनी चाहिए. विद्यार्थियों ने मनमोहक ड्रील का प्रदर्शन किया व कराटे का करतब दिखाया. दौड़ों के बीच योग व्यायाम की विभिन्न मुद्राओं का प्रर्दशन किया गया. चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियो ं ने भी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. हरियाणा सेवा सदन के अध्यक्ष गोविंदराम अग्रवाल, बोर्ड आफ ट्रस्टीज के चेयरमैन हरीकिशन निगानिया, सेवा सदन के सचिव विष्णुदास मित्तल, चेयरमैन दीनदयाल गुप्ता आदि ने विजेताओं को पुरुस्कृत किया. प्राचार्या नंदिनी सेन ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें