कोलकाता : केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले वीरभूम जिले में कोयला ब्लॉक का आवंटन किया है और इस कोयला ब्लॉक को सात राज्यों को संयुक्त रूप से दिया गया है. बुधवार को इस कोयला ब्लॉक में खनन प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक ज्वायंट वेंचर कंपनी तैयार की गयी, जिसमें सात राज्यों की सरकारी बिजली उत्पादन करनेवाली कंपनियों ने आपस में समझौता किया. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने वीरभूम जिले में देवचा-पचामी- देवगंज – हरिसिंघा कोल ब्लॉक को पश्चिम बंगाल बिजली विकास निगम लिमिटेड, कर्नाटक बिजली निगम लिमिटेड, बिहार राज्य बिजली जेनरेशन कंपनी लिमिटेड, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड, पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड, तमिलनाडु जेनरेशन व वितरण निगम लिमिटेड व एसजेवीएन लिमिटेड को संयुक्त रूप से सौंपा गया है. इस मौके पर राज्य के बिजली मंत्री मनीष गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गोपाल कृष्णा, उद्योग व वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सीएम बच्छावत, पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कृष्णा गुप्ता के साथ-साथ सातों राज्यों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. गौरतलब है कि इस कोयला ब्लॉक के विकास पर करीब 12 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे, इससे वीरभूम जिले के साथ-साथ अन्य पासवर्ती जिलों का विकास होगा.
Advertisement
वीरभूम जिले के कोयला ब्लॉक आवंटन को लेकर हुआ समझौता
कोलकाता : केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले वीरभूम जिले में कोयला ब्लॉक का आवंटन किया है और इस कोयला ब्लॉक को सात राज्यों को संयुक्त रूप से दिया गया है. बुधवार को इस कोयला ब्लॉक में खनन प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक ज्वायंट वेंचर कंपनी तैयार की गयी, जिसमें सात राज्यों की सरकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement