11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतमंद मेधावी छात्रों को मिलेगी मदद

कोलकाता. आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों केशिक्षा हासिल करने के सपने को पूरा करने के लिए केएमडब्ल्यू एंड एसए कॉंट्रेक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मदद का हाथ बढ़ाया है. संगठन के अध्यक्ष श्यामल चंद कर्मकार ने बताया कि छात्र हमारे देश का भविष्य हैं. हमारा लक्ष्य है कि पैसे की कमी के कारण किसी छात्र […]

कोलकाता. आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों केशिक्षा हासिल करने के सपने को पूरा करने के लिए केएमडब्ल्यू एंड एसए कॉंट्रेक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मदद का हाथ बढ़ाया है. संगठन के अध्यक्ष श्यामल चंद कर्मकार ने बताया कि छात्र हमारे देश का भविष्य हैं. हमारा लक्ष्य है कि पैसे की कमी के कारण किसी छात्र को अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़नी पड़े. हम अपने स्तर पर उनकी आर्थिक सहायता करेंगे. श्री कर्मकार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हम 13 फरवरी को रोटरी सदन में राज्य में निकासी व जल आपूर्ति व्यवस्था के विकास के मुद्दे पर एक सेमिनार का आयोजन करेंगे, जिसे आर्सेनिक टास्क फोर्स के चेयरमैन प्रो. केजे नाथ, डॉ अरुणाभ मजूमदार, प्रो. आशिष मजूमदार इत्यादि संबोधित करेंगे. इससे पहले संगठन की ओर से पांच फरवरी को नजरुल मंच में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जिसमें बंगाल सांस्कृतिक जगत की नामचीन हस्तियां हिस्सा लेंगी. श्री कर्मकार ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम तो हम लोग हर साल करते हैं, पर इस बार उसे छोटे स्तर पर करने का इरादा है. हमारा मुख्य लक्ष्य इंजीनियरिंग, मेडिकल इत्यादि क्षेत्र में पढ़ने का सपना देख रहे आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों की मदद करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें