14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा प्रगति शिविर का आयोजन आज से

कोलकाता. श्री अ.भा.सा. जैन समता युवा संघ व समता युवा संघ, हावड़ा के तत्वावधान में युवा प्रगति शिविर का आयोजन श्री कृष्ण भवन, हावड़ा, सलकिया में किया गया है. इसकी जानकारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप भूरा व संदीप पारख ने दी. उन्होंने बताया कि इस युवा प्रगति शिविर में क्षेत्रीय अध़्यक्ष, मंत्रीगण व युवा सदस्य […]

कोलकाता. श्री अ.भा.सा. जैन समता युवा संघ व समता युवा संघ, हावड़ा के तत्वावधान में युवा प्रगति शिविर का आयोजन श्री कृष्ण भवन, हावड़ा, सलकिया में किया गया है. इसकी जानकारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप भूरा व संदीप पारख ने दी. उन्होंने बताया कि इस युवा प्रगति शिविर में क्षेत्रीय अध़्यक्ष, मंत्रीगण व युवा सदस्य बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. इस शिविर में सेल्फ मोटिवेशन, टीम बिल्डिंग, पब्लिक स्पीक, युथ एम्पावरमेंट, इम्पोटेंट ऑफ सेल्फ स्कील इन लाइफ जैसे कई विषयों पर सूरत के सचिन चांडालिया, डिंपल चांडालिया, बेंगलूरु से सुजीत ललवानी और कोलकाता से प्रदीप चोपड़ा चर्चा करेंगे. इसके साथ ही शिविर में संत प्रवर शासन दीपक श्री संजयमुनि एवं सेवाभावी संत श्री शमित म. सा. अपने प्रवचन के माध्यम से सबकों संबोधन करेंगे. कार्यक्रम को सफल करने में शांति पटवा और संजय बोथरा सहित संघ के कई सदस्य सक्रिय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें