13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरुधर मेले में लोक कलाकारों का लगा जमघट

फोटो है कोलकाता. सॉल्टलेक स्टेडियम ग्राउंड में सात दिवसीय मरुधर मेला अपने अंतिम चरण में है. राजस्थान के गांव और मरुधर के ग्रामीण जीवन को इस मेले मंे बखूबी जीवंत किया गया है. यहां ऊंट हंै, बैलगाड़ी हंै और घोड़े भी. राजस्थान की लोक कलाओं विशेषकर लोक नृत्यों की प्रस्तुति यहां आकर्षण का केंद्र बनी […]

फोटो है कोलकाता. सॉल्टलेक स्टेडियम ग्राउंड में सात दिवसीय मरुधर मेला अपने अंतिम चरण में है. राजस्थान के गांव और मरुधर के ग्रामीण जीवन को इस मेले मंे बखूबी जीवंत किया गया है. यहां ऊंट हंै, बैलगाड़ी हंै और घोड़े भी. राजस्थान की लोक कलाओं विशेषकर लोक नृत्यों की प्रस्तुति यहां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. घूमल, कालबेलिया,घेर आदि नृत्य के साथ राजस्थानी वाद्य यंत्रों में गीत संगीत प्रस्तुत करते हुए घूमते हुए लोक कलाकारों की कृति देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं.चोखी ढाणी में लोग चटकारा लेकर खाने का लुत्फ उठा रहे हैं. रेतीला टीबा पर रोटी और सरसो का साग बना कर खिलाती ग्रामीण महिलाएं भी दिखती हैं. आयोजकों के अनुसार मेले में राजस्थान और हरियाणा के दो सौ कलाकार आगंतुकों का मनोरंजन ्रकर रहे है. मेले में नव वर्ष का स्वागत राजस्थानी डीजे, वीजे, डांस ट्रूप के साथ आतिशबाजी व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ किया जायेगा. मारवाड़ी संस्कृति मंच द्वारा आयोजित इस सप्ताह व्यापी मेले के अध्यक्ष ललित प्रह्लादका के साथ विपिन नेवर, रुपेश बाहेती, अंकित प्रह्लादका, अरुण भुवालका, निरंजन कुमार अग्रवाल, अशोेक तोदी, पवन भुवानिया, रमेश कुमार बागला, विक्रम नेवर, विवेक प्रह्लादका, अमृता नेवर सहित पचास से अधिक कार्यकर्ता मेले को सफल बनाने में दिन रात जुटे हैं. इस मेले को विश्वम्भर नेवर का वरदहस्त प्राप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें