हावड़ा: जिले के गोलाबाड़ी थाना के मानसरोवर अपार्टमेंट में डॉ एन राय के साथ मारपीट व धमकी का मामला अदालत पहुंच गया है. राय ने हावड़ा के चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में अर्जी देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. याचिका में 11 दिसंबर को हुई इस घटना में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने व जांच की रफ्तार धीमी करने का आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही मामले की जांच सीआइडी से कराने की मांग भी की गयी है.
सोमवार को पीड़ित डॉ राय के अधिवक्ता हरिराम पांडेय ने हावड़ा के सीजेएम की अदालत में मामले की जांच के लिए एक अर्जी दाखिल की है. इस अर्जी में मुख्य रूप से डिप्टी स्पीकर सोनाली गुहा, वेद प्रकाश तिवारी, उनके पिता महेश तिवारी सहित गोलाबाड़ी थाने के एसआइ समरेश मित्रा, विप्लव माइती व करीब एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों के नाम शामिल हैं. अधिवक्ता पांडेय ने बताया कि घटना के करीब दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पायी है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. यही कारण है कि कोर्ट के माध्यम से मामले की जांच करने की गुहार लगायी गयी है.
इस बाबत पीड़ित डॉ राय ने कहा कि मामले में अब तक पुलिस की कार्रवाई शून्य है. शिकायत (जीडी) दर्ज कराने के बावजूद अब तक पुलिस उनके पास पूछताछ करने तक नहीं आयी है. मुख्यमंत्री से लेकर आला पुलिस अधिकारियों के पास मामले की जांच के लिए हमने अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास भी हमने इस आशय की एक चिट्ठी लिख मदद की अपील की. हालांकि, सीएम की ओर से मामले को देखने का जवाब भी आया.
लेकिन इसका अब तक कोई परिणाम नहीं निकला है. बाध्य होकर हमने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उल्लेखनीय है कि गत 11 दिसंबर को मानसरोवर अपार्टमेंट के लिफ्ट को लेकर डॉ एन राय व उनके पड़ोसी वेद प्रकाश तिवारी के बीच विवाद हो गया. इस मामले में डिप्टी स्पीकर सोनाली गुहा पर कथित तौर पर डॉक्टर राय को धमकी देने का आरोप है. आरोप है कि डॉ राय को बंगाल से बाहर भेज देने तक की धमकी दी गयी थी.