13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजमेर-सियालदह की चपेट में आकर पांच रेलकर्मियों की मौत

पटना/सासाराम. बिहार के रोहतास जिला के कुम्हउ रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार रेल पटरी मरम्मत कार्य में लगे चार मजदूरों और एक पीडब्लूआइ की अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी. पूर्व मध्यरेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि यह हादसा मुगलसराय रेल मंडल 12.30 बजे हुआ. हादसे […]

पटना/सासाराम. बिहार के रोहतास जिला के कुम्हउ रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार रेल पटरी मरम्मत कार्य में लगे चार मजदूरों और एक पीडब्लूआइ की अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी. पूर्व मध्यरेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि यह हादसा मुगलसराय रेल मंडल 12.30 बजे हुआ. हादसे में 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर रेल पटरी पर काम कर रहे चार मजदूरों और पीडब्लूआइ नाथू प्रसाद की मौत हो गयी. मजदूरों की अभी पहचान नहीं हो पायी है. सासाराम रेलवे स्टेशन के प्रबंधक अरविंद कुमार अन्य रेल अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं तथा रेल पटरी पर काम करा रहे ठेकेदार को तलब किया गया है. रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा गया है. रजक ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें