कोलकाता: अपसंस्कृति के खिलाफ विकल्प तैयार करने को प्रतिबद्ध सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन द्वारा स्थापित हिंदी मेला के 20वें गौरवशाली वर्ष के दूसरे दिन चित्रांकन, कविता पोस्टर मेला, समूह बहस और हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि के रूप में मृत्युंजय, जय प्रकाश एवं कनिका घोषाल उपस्थित थे. चित्रांकन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जान बास्को स्कूल वर्ग शिशु के रौनक पंडित को दिया गया. जबकि ग्रेस लिंग लियांग स्कूल स्कूल की अनुष्का अदक, गौरीपुर हिंदी स्कूल के अतुल दुसाद, महादेवी बिरला वर्ल्ड अकादमी के नेहल मोदी, राम मोहन मिशन की समृद्धि साहा, नेहरू हिंदी अकादमी के अनुराग प्रकाश, शिक्षा निकेतन के सुजल गुप्ता, प्रभात ओझा, अरिहंत कुमार मिश्रा, कुसुम प्रजापति, सहेला साहा को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया. वर्ग अ का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार अभिषेक वर्मन को मिला. इसके अलावा अंजलि यादव, आकाश साव, सादिया मुख्तार, मनीष साव को विशेष पुरस्कार मिला. चित्रांकन के लिए ही रोहन विश्वास, धीरेन कुमार प्रसाद, विक्की राजभर को विशेष पुरस्कार मिला. कविता पोस्टर के लिए संजय ठाकुर को शिखर सम्मान मिला. अन्य पुरस्कार के लिए पूनम राम, विझय कुमार साव, सुनीता राय, सैयद निजामुद्दीन को चुना गया. समूह बहस का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मदालसा मणी त्रिपाठी को मिला. जबकि अन्य पुरस्कार के लिए किरण तिवारी, दीपावली शर्मा एवं प्रियंका शर्मा को दिया गया. कार्यक्रम का संचालन विक्की केशवानी, गीता दूबे, अल्पना नायक, पीयूष कांत राय ने किया. ऋतेश पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
हिंदी मेला में चित्रांकन और कविता पोस्टर मेला
कोलकाता: अपसंस्कृति के खिलाफ विकल्प तैयार करने को प्रतिबद्ध सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन द्वारा स्थापित हिंदी मेला के 20वें गौरवशाली वर्ष के दूसरे दिन चित्रांकन, कविता पोस्टर मेला, समूह बहस और हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि के रूप में मृत्युंजय, जय प्रकाश एवं कनिका घोषाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement