कोलकाता: सारधा मामले में सीबीआइ के हाथों गिरफ्तार होने के बाद राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा जेल में भेजे जाने के बाद से लगातार एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में समय-समय पर उन्हें नयी तकलीफ सामने आ रही है. मंत्री ने एक नयी समस्या डॉक्टरों को बतायी है.
उनकी शिकायत है कि रह-रह कर उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा जा रहा है. समय समय पर वह अगली बातें भूलते जा रहे हैं, जिसके कारण उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है. उनकी शिकायत के बाद एमआर बांगुर अस्पताल से यंत्र ला कर उनकी शारीरिक परीक्षा फिर से की गयी. चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह के संकेत मिरगी की बीमारी के कारण मिलते हैं.
लिहाजा अगर इस तरह के संकेत मिल रहे हैं तो प्राथमिक समय में ही वे इसका इलाज करेंगे. मेडिकल बोर्ड उनकी बीमारी का हर संभव इलाज करने की कोशिश कर रही है.