कोलकाता: ठंडी हवा, चमचमती रौशनी, केरोल की मधुर धून एवं केक व वाइन की सुगंध के बीच गुरुवार को महानगर मे बड़े ही धूमधाम व श्रद्धा के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया गया. क्रिसमस कहने को तो ईसाइयों का त्योहार है, पर बड़ा दिन के नाम से लोगों के बीच प्रचलित रौशनी, खुशी व उमंग के इस त्योहार में सभी धर्म, जाति व उम्र के लोग शामिल हुए थे. पार्क स्ट्रीट हो या कोलकाता मैदान, चिड़िया घर को या निक्को पार्क सभी जगह दिन भर लोगों की भीड़ जमी रही.
विक्टोरिया मेमोरिया, इंडियन म्यूजियम, मिलेनियम पार्क, ईको पार्क हर जगह बच्चे-वृद्ध, स्त्री-पुरुष जम कर क्रिसमस का लुत्फ उठाते नजर आये. ऐसा लग रहा था कि जैसे पूरा शहर एक पिकनिक स्पॉट बन गया हो और हर कोई सैलानी. इससे पहले आधी रात को महानगर के सेंट पॉल कैथेड्रल समेत राज्य के सभी गिरिजा घरों में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. रात भर चली इन प्रार्थना सभाओं में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
श्रद्धालुओं ने कैरोल गा कर क्रिसमस का स्वागत किया. सभी गिरिजा घर लाइट, पेपर स्टर, क्रिसमस ट्री, मोमबत्ती, रंगीन रिबन से बड़े ही खूबसूरत अंदाज में सजाये गये थे. मदर टेरेसा द्वारा गठित मिशनरीज ऑफ चैरेटी के वैश्विक मुख्यालय मदर हाउस में भी सवेरे से लोगों की भीड़ लगी हुई थी. ईसाइयों व एंग्लो-इंडियन लोगों का निवास स्थान महानगर का विख्यात हेरिटेज स्थल बो बैरेक में दिन भर चहल-पहल बनी रही. घर में बनायी गयी शराब व केक की खुशबू लोगों को मदहोश कर रही थी. क्रिसमस के अवसर पर युवाओं की पहली पसंद पार्क स्ट्रीट दिन भर खचाखच भरा रहा. उत्साहित युवकों की जोड़ी दिन भर यहां घूमती-फिरती नजर आयी.