कोलकाता: असम के राज्यपाल पद्मनाभन बालकृष्ण आचार्य राज्य में एनडीएफबी (एस) उग्रवादियों के श्रृंखलाबद्ध हमलों में 65 लोगों की मौत के बाद पश्चिम बंगाल की अपनी यात्र बीच में छोड़ कर असम रवाना हो गये. असम में जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय श्री आचार्य एक कार्यक्रम के सिलसिले में नदिया जिले के रानाघाट में थे.
उन्होंने कहा कि उन्हें उग्रवादी हमले का समाचार मिला है, जिसमें कई लोग मारे गये हैं. असम के राज्यपाल ने कहा कि कुछ पीड़ितों में झारखंड के गरीब और बेगुनाह लोग शामिल थे. यह बहुत दुखद घटना है. उन्होंने कहा : मैं आज ही असम के लिए रवाना हो रहा हूं. इस बीच मैंने असम में विभिन्न प्रशासनिक स्तरों में बात की है. केंद्र सरकार उग्रवाद की समस्या को रोकने को प्रयासरत है.
श्री आचार्य अपनी पत्नी कविता आचार्य के साथ यहां एक विद्यालय के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आये थे. बुधवार को उनका मायापुर जाने का कार्यक्रम था, जो इस्कॉन मंदिर के लिए प्रसिद्ध है, पर उन्हें अपना यह कार्यक्रम रद्द कर असम लौटना पड़ा.